मंदसौर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने सीमावर्ती जिले मंदसौर में काफी सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. पूरे जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं.
संदिग्ध तौर पर नजर आ रहे साढ़े 3 हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. डाक्टरों ने गंभीर तौर पर लक्षण देखे जाने के बाद पिछले 5 दिनों के दौरान 15 मरीजों के सैंपल इंदौर लेबोरेटरी भेजे थे, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिला स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर अजय मिश्रा ने लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे लोगों के मामले में भी काफी चिंता जताई है. उन्होंने इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.
जिले की 17 लाख 54 हजार आबादी के लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण और उन्हें इस संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं. लेकिन लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे लोगों की वजह से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है .