मंदसौर: नई आबादी थाना क्षेत्र के डोराना गांव में घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक हुए ब्लास्ट के दौरान चार लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त अचानक सिलेंडर में धमाका हो गया और इस घटना में एक युवती समेत चार लोग घायल हो गए.
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर के मुताबिक तीन की हालत खतरे से बाहर है जबकि शहजाद बी नाम की महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
ब्लास्ट के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण तत्काल घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं.