मंदसौर। मालवांचल की मंदसौर लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता का दावा है कि उन्होंने सांसद रहते हुए क्षेत्र में रेलवे, सिंचाई और बिजली के क्षेत्र में विकास के काम किए हैं. इस बार भी वो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि चित्तौड़गढ़- रतलाम रेलवे लाइन के दोहरीकरण और इसके विद्युतीकरण की मंजूरी क्षेत्र के लिये बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को भी मंदसौर-रतलाम जिले की तरफ मोड़ने का काम भी करवाया है. जिसका निर्माण कार्य आने वाले साल में शुरु हो जाएगा. सुधीर गुप्ता ने कहा कि वे क्षेत्र में मेगा फूड पार्क और सिंचाई की भी कुछ योजनाएं शुरु करवाना चाहते थे. लेकिन कुछ समस्यों के चलते इस दिशा में काम नहीं हो पाया है.
सुधीर गुप्ता ने एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील गांधी सागर संसदीय क्षेत्र में सिंचाई की योजना विकसित करने का वादा किया था, लेकिन यह काम अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. इसके अलावा मेगा फूड पार्क खुलवाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय दिल्ली की मंजूरी के बावजूद इस पार्क की सौगात लाने में सांसद असफल रहे. जबकि इस बार के चुनाव में क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा पानी का है जिससे सुधीर गुप्ता के लिए इस बार बड़ी चुनौती मानी जा रही है.
सांसद का कहना है कि वह इस बार भी विकास के मुद्दे पर ही जनता के बीच जाएगे. मंदसौर में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर का गुप्ता का मुकाबला कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन से है. चुनावी समर में मालवा की इस सीट पर सभी की निगाहें रहती है.