ETV Bharat / state

लावारिस टैंकर में मिला लाखों का डोडा-चूरा, पुलिस ने किया जब्त - nimthur village

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के निमथुर गांव में एक लावारिस टैंकर से बड़ी मात्रा में डोडा-चूरा बरामद किया गया है.

भानपुरा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 11:59 PM IST

मंदसौर। भानपुरा थाना क्षेत्र के निमथुर गांव में पुलिस ने 4.4 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का डोडा-चूरा बरामद किया है. ये मादक पदार्थ एक लावारिस ऑयल टैंकर में पाया गया है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

भानपुरा थाना क्षेत्र

ग्रामीणों ने रोड पर खड़ा लावारिस ऑयल टैंकर देखा. जिसकी सूचना भानपुरा थाने में दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर की जांच की, जिसमें अवैध मादक पदार्थ रखा पाया. सब इंस्पेक्टर राकेश चौधरी ने बताया कि टैंकर से डोडा-चूरा के 11 कट्टे बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत 4 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है. वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मंदसौर। भानपुरा थाना क्षेत्र के निमथुर गांव में पुलिस ने 4.4 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का डोडा-चूरा बरामद किया है. ये मादक पदार्थ एक लावारिस ऑयल टैंकर में पाया गया है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

भानपुरा थाना क्षेत्र

ग्रामीणों ने रोड पर खड़ा लावारिस ऑयल टैंकर देखा. जिसकी सूचना भानपुरा थाने में दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर की जांच की, जिसमें अवैध मादक पदार्थ रखा पाया. सब इंस्पेक्टर राकेश चौधरी ने बताया कि टैंकर से डोडा-चूरा के 11 कट्टे बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत 4 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है. वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:मंदसौर जिले के भानपुरा थाना अंतर्गत गांव निमथुर में 40 लाख का अवैध मादक पदार्थ डोडा चोरा आईल के टैंकर से लावारिस हालत में किया जप्त कर आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से तलाश की जा रही हैBody:भानपुरा
मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के पास नीमथुर गांव में एक आईल टेकंर लावारिस हालत में ग्रामीणों को दिखाई दिया गांव के लोगों ने भानपुरा थाने मे सुचना दी पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर लावारिस आईल टेंकर की जांच की गई तो आईल टेंकर के नम्बर प्लेट फर्जी पायी गई शंका के आधार पर पुलिस द्वारा गहनता से जाँच पर देखने पर आईल टेंकर के नीचे ग्लाईन्डर से कटवाकर देखा ताे गुप्त रुप से 11 कट्टे अन्दर पडे दिखाई दिये अवेध रुप से डोडाचुरा होना पाया गया है जिसकी किमत चार लाख चालिस हजार बताई जा रही है फिलहाल भानपुरा पुलिस द्वारा पुरी जांच की जा रही है की ये लावारिस वाहन किसका है और कहा जा रहा था

बाइट :---राकेश चौधरी सब इंस्पेक्टर

संवाददाता :---जीवन साँकलाConclusion:मंदसौर जिले के भानपुरा थाना अंतर्गत गांव निमथुर में 40 लाख का अवैध मादक पदार्थ डोडा चोरा आईल के टैंकर से लावारिस हालत में किया जप्त कर आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से तलाश की जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.