मंदसौर। भानपुरा थाना क्षेत्र के निमथुर गांव में पुलिस ने 4.4 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का डोडा-चूरा बरामद किया है. ये मादक पदार्थ एक लावारिस ऑयल टैंकर में पाया गया है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ग्रामीणों ने रोड पर खड़ा लावारिस ऑयल टैंकर देखा. जिसकी सूचना भानपुरा थाने में दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर की जांच की, जिसमें अवैध मादक पदार्थ रखा पाया. सब इंस्पेक्टर राकेश चौधरी ने बताया कि टैंकर से डोडा-चूरा के 11 कट्टे बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत 4 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है. वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.