मंदसौर। जिले के सुवासरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. लंबी अटकलों के बाद यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष को बदल दिया गया है. कमलनाथ खेमे के पूर्व विधायक नव कृष्ण पाटिल को जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. पिछले विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के मद्देनजर यहां पूर्व अध्यक्ष प्रकाश रातडिया को हटाकर कमलनाथ खेमे के पूर्व विधायक नव कृष्ण पाटिल को अध्यक्ष बनाया गया है.
लेकिन अब उन्होंने पद और पार्टी से त्यागपत्र देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है. लिहाजा यहां नए उम्मीदवार का चयन और इस सीट पर पार्टी की जीत एक चुनौती का विषय बन गया है.