मंदसौर: गर्मी के मौसम में मल्हारगढ़ के काका साहब गाडगिल सागर तालाब में पानी कम होने के बाद आज उसकी तलहटी से दो प्राचीन मूर्तियां मिली हैं. लाल पत्थरों से बनी यह दोनों मूर्तियां खंडित हालात में पानी के किनारे पड़ी मिली हैं. ग्रामीणों ने इन्हें देखते ही पुरातात्विक धरोहरों को तत्काल सुरक्षित करने की मांग की है.
तालाब से मिली एक प्रतिमा करीब 2 फीट ऊंची और 4 मुंह वाली है. प्रतिमा पर उकरी हुई आकृतियों के मुताबिक यह शिव प्रतिमा हो सकती हैं. शाम के वक्त ग्रामीणों ने जब इन्हें तालाब की तलहटी में पानी के किनारे पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने इस मामले की खबर मल्हारगढ़ थाने के अधिकारियों को दी. इसके बाद प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.