मंदसौर। प्रदेश भर में यूरिया की भारी किल्लत के बाद मंगलवार को मंदसौर में खाद की ट्रक पहुंच रहे हैं. इस दौरान सरकारी गोदामों में जैसे ही खाद की बोरियां उतरीं उसे लेने वाले हजारों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल बीती रात नीमच रेलवे यार्ड में यूरिया की एक रेक पहुंची थी, जिसमें से मंदसौर जिले को 1300 मीट्रिक टन खाद आवंटित हुआ है. इसके बावजूद कई किसानों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा.
किसानों को इन दिनों रबी फसल में देने के लिए यूरिया की सख्त जरूरत पड़ रही है. जिसको लेकर किसान काफी दिनों से परेशान थे. वहीं खाद की खेप पहुंचने पर दिनभर यहां महिला-पुरुष खरीददारों की लंबी लंबी लाइनें लगी रहीं. कृषि विभाग की जानकारी के मुताबिक जिले में फिलहाल 15000 मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत है. उसके विपरीत पहली खेप में केवल 13 सौ मीट्रिक टन खाद ही जिले को आवंटित हुआ है.
खाद की भारी कमी से हालात यहां, एक अनार सौ बीमार जैसे हालात बन गए हैं. खाद की कमी से किसानों में भारी आक्रोश है. कृषि उपज मंडी के सेंटर पर आज अधिकारियों ने लाइन में लगे हर एक किसान को केवल दो ही बैग दिए हैं. वहीं घंटों तक लाइन में खड़े कई किसान खाद खत्म होने के बाद खाली हाथ ही घर लौट गए. किसानों ने सरकार से यूरिया खाद की जल्द पूर्ति करने की मांग की है.