मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की सूचना पर 12 फीट के मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू करके गांधी सागर जलाशय में छोड़ा दिया गया है. दरअसल मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र जोकि गांधी सागर के चंबल नदी के किनारे बसा होने के कारण इस क्षेत्र में कई बार जलीय जीव मगरमच्छ घुमते हुए दिखाई देते हैं.
ऐसा ही एक मामला भानपुरा में देखने को मिला है. जहां चेनपुरिया गांव में खेतों के रास्ते जाने वाली पगडंडी पर करीब 12 फीट का मगरमच्छ ग्रामीणों को घूमते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना भानपुरा वन विभाग की टीम को दी. वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू करके मगरमच्छ को गांधी सागर के चंबल नदी के डूब क्षेत्र में छोड़ दिया गया.