मंडला। जिला पंचायत में काम करने वाली युवती की कार्यस्थल पर सरफिरे आशिक के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस मामले के विरोध में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. जबकि कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले के आरोपी को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है. इसके अलावा जिले में महिला सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाए जाने की मांग भी की है.
मंडला जिला मुख्यालय के जिला पंचायत में बीते दिनों हुए दुर्गा हत्याकांड से शहर की महिलाओं में काफी आक्रोश है. इस घटना के बाद जिले में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं. मामले में महिष्मति सर्वांगीण विकास समिति ने कलेक्टर के नाम का अपर कलेक्टर मीना मसराम को ज्ञापन सौंपकर जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
26 जून को एक सिरफिर आशिक ने जिला पंचायत कार्यालय में फोटो कॉपी मशीन ऑपरेटर दुर्गा मरावी पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने कार्यालय में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आशिक मृतका के शव के पास ही बैठा रहा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.