ETV Bharat / state

कहर बनकर टूटी बरसात, घरों में घुसा पानी, कई मार्गों का संपर्क भी टूटा - मंडला के बिछिया में बाढ़

मंडला में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते अब खतरा बढ़ता जा रहा है. नदी-नाले में उफान के चलते गांवों का शहर से संपर्क भी टूट रहा है. दर्जनों घरो में पानी घुसने से लोगो के घरो से राशन के सामान सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री भी पानी में बह गई.

Mandla floods
मंडला में बाढ़
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 12:25 AM IST

मंडला। सावन की बारिश इन दिनों कहर ढा रही है, जिससे जहां नदी-नालों में बाढ़ के हालात हैं, तो वहीं बरसात का पानी घरों में घुस कर लोगों को प्रभावित कर रहा है. ऐसा नहीं है कि इस बरसात ने बस यहीं कहर बरपाया हो, सावन ऐसा झूम के बरस रहा है कि जिले की नर्मदा, बुढनेर, बंजर और हलोन नदी लबालब हैं. वहीं बहुत से पुल पुलियों के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है और लोग जान जोखिम में डाल बाढ़ के हालात के बाद भी इन नदियों के पुलों को पार करने से नहीं चूक रहे.

मंडला में कहर बनकर टूटी बरसात

इसके अलावा बात की जाए आवागमन की तो मंडला से घुघरी तहसील और घुघरी से बिछिया, सलवाह के रास्ते नदियों में पुल के ऊपर पानी आ जाने के चलते बन्द हैं और लोग दोनों किनारों पर फंस कर रह गए हैं.

बिछिया नगर परिषद वार्ड नम्बर 4 में रहने वाले परिवार सावन की इस बरसात से प्रभावित हुए हैं. मंगलवार की बरसात ने करीब 10 मकानों पर वो कहर ढाया कि इनकी कमर भर पानी घरों के भीतर भर गया. जबकि सारा गृहस्थी का सामान नाव के जैसे तैर रहा था. अनाज, राशन और जरूरत की सारी चीजें जहं बरसात की भेंट चढ़ गईं, वहीं बच्चों के साथ कहां जाएं यह समझ नहीं आ रहा.

Rain filled the houses
बारिश ने घरों में भरा पानी

गुस्से में स्थानीय निवासियों ने सारा ठीकरा फोड़ा उस नगर परिषद पर, जिससे ये तमाम लोग बार बार निवेदन कर रहे थे कि बरसात के पहले पास वाले नाले की साफाई करवा दी जाए. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कचरे से जाम से बारिश का पानी घरों में घुस गया.

मंडला। सावन की बारिश इन दिनों कहर ढा रही है, जिससे जहां नदी-नालों में बाढ़ के हालात हैं, तो वहीं बरसात का पानी घरों में घुस कर लोगों को प्रभावित कर रहा है. ऐसा नहीं है कि इस बरसात ने बस यहीं कहर बरपाया हो, सावन ऐसा झूम के बरस रहा है कि जिले की नर्मदा, बुढनेर, बंजर और हलोन नदी लबालब हैं. वहीं बहुत से पुल पुलियों के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है और लोग जान जोखिम में डाल बाढ़ के हालात के बाद भी इन नदियों के पुलों को पार करने से नहीं चूक रहे.

मंडला में कहर बनकर टूटी बरसात

इसके अलावा बात की जाए आवागमन की तो मंडला से घुघरी तहसील और घुघरी से बिछिया, सलवाह के रास्ते नदियों में पुल के ऊपर पानी आ जाने के चलते बन्द हैं और लोग दोनों किनारों पर फंस कर रह गए हैं.

बिछिया नगर परिषद वार्ड नम्बर 4 में रहने वाले परिवार सावन की इस बरसात से प्रभावित हुए हैं. मंगलवार की बरसात ने करीब 10 मकानों पर वो कहर ढाया कि इनकी कमर भर पानी घरों के भीतर भर गया. जबकि सारा गृहस्थी का सामान नाव के जैसे तैर रहा था. अनाज, राशन और जरूरत की सारी चीजें जहं बरसात की भेंट चढ़ गईं, वहीं बच्चों के साथ कहां जाएं यह समझ नहीं आ रहा.

Rain filled the houses
बारिश ने घरों में भरा पानी

गुस्से में स्थानीय निवासियों ने सारा ठीकरा फोड़ा उस नगर परिषद पर, जिससे ये तमाम लोग बार बार निवेदन कर रहे थे कि बरसात के पहले पास वाले नाले की साफाई करवा दी जाए. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कचरे से जाम से बारिश का पानी घरों में घुस गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.