मंडला। सावन की बारिश इन दिनों कहर ढा रही है, जिससे जहां नदी-नालों में बाढ़ के हालात हैं, तो वहीं बरसात का पानी घरों में घुस कर लोगों को प्रभावित कर रहा है. ऐसा नहीं है कि इस बरसात ने बस यहीं कहर बरपाया हो, सावन ऐसा झूम के बरस रहा है कि जिले की नर्मदा, बुढनेर, बंजर और हलोन नदी लबालब हैं. वहीं बहुत से पुल पुलियों के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है और लोग जान जोखिम में डाल बाढ़ के हालात के बाद भी इन नदियों के पुलों को पार करने से नहीं चूक रहे.
इसके अलावा बात की जाए आवागमन की तो मंडला से घुघरी तहसील और घुघरी से बिछिया, सलवाह के रास्ते नदियों में पुल के ऊपर पानी आ जाने के चलते बन्द हैं और लोग दोनों किनारों पर फंस कर रह गए हैं.
बिछिया नगर परिषद वार्ड नम्बर 4 में रहने वाले परिवार सावन की इस बरसात से प्रभावित हुए हैं. मंगलवार की बरसात ने करीब 10 मकानों पर वो कहर ढाया कि इनकी कमर भर पानी घरों के भीतर भर गया. जबकि सारा गृहस्थी का सामान नाव के जैसे तैर रहा था. अनाज, राशन और जरूरत की सारी चीजें जहं बरसात की भेंट चढ़ गईं, वहीं बच्चों के साथ कहां जाएं यह समझ नहीं आ रहा.
![Rain filled the houses](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-man-02-barish-ka-kahar-raw-7205023_14072020212012_1407f_1594741812_810.jpg)
गुस्से में स्थानीय निवासियों ने सारा ठीकरा फोड़ा उस नगर परिषद पर, जिससे ये तमाम लोग बार बार निवेदन कर रहे थे कि बरसात के पहले पास वाले नाले की साफाई करवा दी जाए. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कचरे से जाम से बारिश का पानी घरों में घुस गया.