ETV Bharat / state

किसानों को अपनी फसल की कीमत तय करने का मिला अधिकार- वीडी शर्मा - बूथ समिति अध्यक्ष सम्मेलन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मंडला पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल की कीमत तय करने का अधिकार केन्द्र सरकार की नई किसान नीति में रखा गया है.

VD Sharma
वीडी शर्मा
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:12 AM IST

मण्डला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मंडला दौरे पर पहुंचे. जिला भाजपा द्धारा आयोजित बूथ समिति अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि बूथ में रहने वाले जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता,विधायक, मंत्री को पेज प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. वहीं उन्होंने कृषि कानून को लेकर कहा कि किसानों को अपनी फसल की कीमत तय करने का अधिकार मिला है.

मंदसौर पहुंचे वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने समिति के अध्यक्ष से सीधे संवाद करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को टीम भावना के साथ जिले के संगठन को मजबूत संगठन बनाने में अपना योगदान देना होगा. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम करते समय उनका विशेष कार्यक्षेत्र मण्डला रहा है. इसीलिए यहां के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि मण्डला प्रदेश का सबसे मजबूत संगठन बने इसके लिए हर संभव कोशिश होनी चाहिए. बूथ की कार्यक्षमता के आधार पर आने वाले सभी चुनाव में बीजेपी का परचम लहराएं

किसानों को मिला अधिकार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को अपनी फसल की कीमत तय करने का अधिकार केन्द्र सरकार की नई किसान नीति में रखा गया है. कांग्रेस के नेता किसानों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं. जो सफल नहीं हो सकेगा. उन्होंने ने कहा कि अपने क्षेत्रों में पनप रही देश विरोधी ताकतों से सजग रहने की आवश्यकता है. केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर प्रत्येक हितग्राही तक सीधे पहुंचकर संवाद कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं की होगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर युवा मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत रैली आयोजित की गयी. इस अवसर पर मंच पर बड़ी संख्या में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली. साथ ही प्रदेशाध्यक्ष द्वारा समर्पण निधि कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत करते हुए वार्षिक आजीवन सहयोग निधि सहयोग कर्ताओं को रसीद देकर उनका सम्मान किया.

मण्डला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मंडला दौरे पर पहुंचे. जिला भाजपा द्धारा आयोजित बूथ समिति अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि बूथ में रहने वाले जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता,विधायक, मंत्री को पेज प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. वहीं उन्होंने कृषि कानून को लेकर कहा कि किसानों को अपनी फसल की कीमत तय करने का अधिकार मिला है.

मंदसौर पहुंचे वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने समिति के अध्यक्ष से सीधे संवाद करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को टीम भावना के साथ जिले के संगठन को मजबूत संगठन बनाने में अपना योगदान देना होगा. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम करते समय उनका विशेष कार्यक्षेत्र मण्डला रहा है. इसीलिए यहां के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि मण्डला प्रदेश का सबसे मजबूत संगठन बने इसके लिए हर संभव कोशिश होनी चाहिए. बूथ की कार्यक्षमता के आधार पर आने वाले सभी चुनाव में बीजेपी का परचम लहराएं

किसानों को मिला अधिकार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को अपनी फसल की कीमत तय करने का अधिकार केन्द्र सरकार की नई किसान नीति में रखा गया है. कांग्रेस के नेता किसानों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं. जो सफल नहीं हो सकेगा. उन्होंने ने कहा कि अपने क्षेत्रों में पनप रही देश विरोधी ताकतों से सजग रहने की आवश्यकता है. केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर प्रत्येक हितग्राही तक सीधे पहुंचकर संवाद कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं की होगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर युवा मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत रैली आयोजित की गयी. इस अवसर पर मंच पर बड़ी संख्या में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली. साथ ही प्रदेशाध्यक्ष द्वारा समर्पण निधि कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत करते हुए वार्षिक आजीवन सहयोग निधि सहयोग कर्ताओं को रसीद देकर उनका सम्मान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.