मंडला। कोरोना संकट की इस घड़ी में देश और समाज की मदद के लिए सभी आगे आ रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे नन्हे बच्चे भी हैं, जो अपनी गुल्लक में इकट्ठा पैसा भी राहत कोष में दान देकर एक मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ किया मण्डला में रहने वाले भाग्योदय ने, जिन्होंने अपना नवां जन्मदिन खास अंदाज में मनाते हुए गुल्लक में जोड़े गए पैसे कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया को राहत कोष में देने के लिए सौंप दिए.
उपपंजीयक वीरेन्द्र सिंह परस्ते के बेटे कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं, जिसके गुल्लक में 12 हजार 197 रूपये एकत्र थे. कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने भाग्योदय की इस पहल की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. भाग्योदय द्वारा सौंपी गई 12 हजार 197 रूपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की जायेगी.