ETV Bharat / state

सरकार के विरोध के अलावा कांग्रेस के पास कोई काम नहींः केंद्रीय मंत्री - पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे कामों का भी कांग्रेस विरोध कर रही है क्योंकि उसके पास कोई काम ही नहीं बचा है.

Union Minister Faggan Singh Kulaste
फग्गन सिंह कुलस्ते
author img

By

Published : May 21, 2020, 6:45 PM IST

Updated : May 21, 2020, 7:53 PM IST

मंडला। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने संसदीय क्षेत्र मंडला पहुंचे. बीजेपी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कोरोना काल में जरूरतमंदों को पहुंचाई जा रही मदद की समीक्षा कर आगे की रणनीति बनाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि अच्छे कामों का भी कांग्रेस विरोध कर रही है, जबकि मदद के नाम पर आज तक एक बस भी नहीं लगाई है.

फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान

उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार के कार्यों का विरोध करने के अलावा कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है, शराब दुकानें खोलने पर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में तो गली-मोहल्लों तक शराब बिकने लगी थी. हालांकि, शराब की दुकानें खोलने के फैसले की समीक्षा की जाएगी, लेकिन ठेकों के सामने लगी भीड़ ही बता रही है कि शराब की दुकानें खोलने का फैसला सही है या गलत.

वहीं पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के आरोप पर कहा कि पूर्व विधायक या फिर पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करना ही पड़ता है, जिसके बाद ये बंगला दूसरों को दिया जाता है. ऐसे में किसी भी तरह के दिए गए नोटिस को व्यवस्था के तहत स्वीकार करना चाहिए और सभी पूर्व मंत्रियों को अपने बंगले खाली कर देना चाहिए. कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके डिंडौरी विधायक मरकाम ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके बंगले खाली कराकर सरकार उन्हें रेड जोन में लाने का प्रयास कर रही है.

मंडला। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने संसदीय क्षेत्र मंडला पहुंचे. बीजेपी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कोरोना काल में जरूरतमंदों को पहुंचाई जा रही मदद की समीक्षा कर आगे की रणनीति बनाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि अच्छे कामों का भी कांग्रेस विरोध कर रही है, जबकि मदद के नाम पर आज तक एक बस भी नहीं लगाई है.

फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान

उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार के कार्यों का विरोध करने के अलावा कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है, शराब दुकानें खोलने पर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में तो गली-मोहल्लों तक शराब बिकने लगी थी. हालांकि, शराब की दुकानें खोलने के फैसले की समीक्षा की जाएगी, लेकिन ठेकों के सामने लगी भीड़ ही बता रही है कि शराब की दुकानें खोलने का फैसला सही है या गलत.

वहीं पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के आरोप पर कहा कि पूर्व विधायक या फिर पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करना ही पड़ता है, जिसके बाद ये बंगला दूसरों को दिया जाता है. ऐसे में किसी भी तरह के दिए गए नोटिस को व्यवस्था के तहत स्वीकार करना चाहिए और सभी पूर्व मंत्रियों को अपने बंगले खाली कर देना चाहिए. कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके डिंडौरी विधायक मरकाम ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके बंगले खाली कराकर सरकार उन्हें रेड जोन में लाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : May 21, 2020, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.