मंडला। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने निशाना साधते हुए 'नशेड़ी' कहा है, वहीं जनता को भरोसा दिलाया कि, चीन के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से गंभीर है. मध्यप्रदेश उपचुनावों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने जीत का दावा किया है. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से विभिन्न मुद्दों पर बात की.
'मामा को आना चाहिए'
कुलस्ते ने कहा कि, 'प्रदेश में जनता चाहती है कि, मामा को ही आना चाहिए, क्योंकि 15 महीने की कमलनाथ सरकार के द्वारा जिस तरह से प्रदेश की जनता किसानों और हर वर्ग के लोगों को ठगा गया है. उससे लोगों को शिवराज सरकार की याद आ गई, जब से प्रदेश में शिव का राज आया है, जनता को फिर पुरानी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है, यही वजह है कि, हम पूरी तरह से इन चुनावों में जीत कर आ रहे हैं'.
राहुल गांधी को बताया नशेड़ी
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि, 'राहुल गांधी भांग का नशा करने वालों जैसी हरकतें कर रहे हैं, उन्होंने ये बात, राहुल के द्वारा चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने पर कही, कुलस्ते का कहना है कि, चीन को लेकर हमारी सरकार पूरी गंभीरता से नजर बनाए हुए है और बहुत ही सही दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन देश की सुरक्षा के मामलों पर किसी को भी सोच समझकर बात करनी चाहिए, हमारी सेना और देश हर तरह से चीन का मुकाबला करने को तैयार हैं'.
लड़कियों से दुष्कर्म पर कही ये बात
फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि, 'ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, इस तरह की घटनाओं को कभी ठीक नहीं कहा जा सकता, लेकिन सरकार के द्वारा इसकी जांच जब हर स्तर पर कराई जा रही है, ऐसे में इंतजार तो करना होगा, केवल राजनीति चमकाने के लिए विरोध ठीक नहीं'.