मण्डला। गणेश उत्सव आने में कुछ दिन बाकी हैं. ऐसे में मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले कलाकारों का दर्द सामने आ रहा हैं, मूर्तिकारों का कहना है कि एक तो कच्चे सामानों के दाम बढ़ गए है, ऊपर से प्रशान प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां को बैन करने के लिए कुछ नहीं कर रहा है, जिससे इन कलाकरों को वो कीमत नहीं दिला पाती जितनी लागत और मेहनत मिट्टी की मूर्तियों को बनाने में लगती है.
पीओपी की मूर्तियों से जल प्रदूषण का खतरा बहुत ज्यादा होता है साथ ही ये पानी मे विसर्जन के बाद घुलती नहीं जबकि ये मूर्तिकारों के द्वारा बनाने में आसान,कम लागत,और मिट्टी की मूर्तियों की अपेक्षा सफाई से बनाई जा सकती हैं,ग्राहक इन्हें कम कीमत और मजबूती के चलते पसन्द करते हैं, ऐसे में मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने वालों को व्यापार में घाटा सहना पड़ सकता है.