मंडला। जिले के बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कैम्प (LTT) में डॉक्टर की लापरवाही के चलते आदिवासी महिला की मौत का मामला सामने आया है. कैंप में महिला ऑपरेशन कराने आई थी. नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया.
बता दें कि जहां इस शिविर का आयोजन किया गया था, वहां से जबलपुर महज 37 किलोमीटर दूर है, जबकि मंडला जिला अस्पताल 67 किलोमीटर. बावजूद इसके महिला को मंडला जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिस पर अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई है, इसलिए डॉक्टर ने अपनी गलती छिपाने के लिए उसे जबलपुर रेफर न करके मंडला जिला अस्पताल रेफर कर दिया. संभाग संयुक्त संचालक वाय एस ठाकुर ने बताया कि महिला की हालत नसबंदी ऑपरेशन के दौरान ही खराब हो गई थी. इसके बाद उसे जिला अस्पताल मंडला रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.
वहीं संभाग संयुक्त संचालक वाय एस ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.