ETV Bharat / state

नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - Tribal woman died during sterilization operation in mandla

मंडला के बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी का ऑपरेशन कराने आई महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 3:56 PM IST

मंडला। जिले के बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कैम्प (LTT) में डॉक्टर की लापरवाही के चलते आदिवासी महिला की मौत का मामला सामने आया है. कैंप में महिला ऑपरेशन कराने आई थी. नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया.

नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

बता दें कि जहां इस शिविर का आयोजन किया गया था, वहां से जबलपुर महज 37 किलोमीटर दूर है, जबकि मंडला जिला अस्पताल 67 किलोमीटर. बावजूद इसके महिला को मंडला जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिस पर अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई है, इसलिए डॉक्टर ने अपनी गलती छिपाने के लिए उसे जबलपुर रेफर न करके मंडला जिला अस्पताल रेफर कर दिया. संभाग संयुक्त संचालक वाय एस ठाकुर ने बताया कि महिला की हालत नसबंदी ऑपरेशन के दौरान ही खराब हो गई थी. इसके बाद उसे जिला अस्पताल मंडला रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

वहीं संभाग संयुक्त संचालक वाय एस ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

मंडला। जिले के बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कैम्प (LTT) में डॉक्टर की लापरवाही के चलते आदिवासी महिला की मौत का मामला सामने आया है. कैंप में महिला ऑपरेशन कराने आई थी. नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया.

नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

बता दें कि जहां इस शिविर का आयोजन किया गया था, वहां से जबलपुर महज 37 किलोमीटर दूर है, जबकि मंडला जिला अस्पताल 67 किलोमीटर. बावजूद इसके महिला को मंडला जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिस पर अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई है, इसलिए डॉक्टर ने अपनी गलती छिपाने के लिए उसे जबलपुर रेफर न करके मंडला जिला अस्पताल रेफर कर दिया. संभाग संयुक्त संचालक वाय एस ठाकुर ने बताया कि महिला की हालत नसबंदी ऑपरेशन के दौरान ही खराब हो गई थी. इसके बाद उसे जिला अस्पताल मंडला रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

वहीं संभाग संयुक्त संचालक वाय एस ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एलटीटी कैम्प के दौरान महिला की मौत,

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

एंकर-आदिवासी बाहुल्य मंडला जिलें के बीजाडांडी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया जिसके दौरान एक आदिवासी महिला की मौत का मामला सामने आया है।
बतादें बीजाडांडी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन (LTT) कैम्प आयोजन किया गया था जिसमें करीब 27 महिलाऐं अपना ऑपरेशन करने अस्पताल पहुँची हुई थी, जिनमें सिलोचना तेकाम नाम की महिला भी अपना परिवार नियोजन- (नशबंदी) का ऑपरेशन कराने आई हुई थी जिसका ऑपरेशन डॉक्टर आशीष राज जबलपुर के द्वारा किया जारहा था लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हालत बिगड़ गई जिसकों आनन फानन में जिला चिकित्सालय मंडला रिफर कर दिया गया लेकिन उक्त महिला ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि गोर करने वाली बात यह है कि जिस जगह ऑपरेशन हो रहा था उस स्थान से जबलपुर मैडीकल कॉलेज महज 37 किमी दूर था लेकिन उसके बाउजूद भी महिला को मंडला जिला चिकत्सालय रिफर किया गया जो करीब 67 किमी दूर है। अब सवाल यह उठता है कि उक्त महिला को जबलपुर रिफर क्यों नही किया गया।

VO 1-वही मृतिका सिलोचना के मामा का कहना कि मेरी भांजी की मौत गलत इंजेक्सन लगने के बाद हो गई है लेकिन डॉक्टरो ने अपनी गल्ती छुपाने के लियें उसको करीब 70 किमी दूर मंडला रिफर कर दिया गया, जबकि जबलपुर मैडीकल कॉलेज महज 37 किमी दूर है।।
बाइट 1- मृतिका का मामा

VO 2- वही मृतक महिला के पति का कहना हैं मेरी पत्नी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी में परिवार नियोजन कैम्प में अपना ऑपरेशन कराने गई हुई थी और ऑपरेशन के दौरान मेरी पत्नी की मौत हो गई।
बाइट 2- प्रताप सिंह तेकाम- मृतक महिला का पति

VO 3-वही मामले को बढ़ता देख आनन फानन में जाँच करने पहुँचे बाईएस ठाकुर- संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर संभाग ने बताया कि महिला की हालत LTT ऑपरेशन के दौरान ही खराब हो गई थी जिसको जिला चिकित्सालय मंडला रिफर किया गया था लेकिन रास्ते में उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। लेकिन फिर भी हम इस मामलें की उचित जाँच कर रहें है अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाप उचित कार्यवाही की जाएँगी और परिजनों उचित मुआवजा भी दिया जाएंगा।।

बाइट 3- बाईएस ठाकुर- संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं- जबलपुर संभाग

VO 4- बरहाल महिला की मौत कैसे हुई ये तो जाँच का विषय है, लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर उक्त महिला की हालत ऑपरेशन के दौरान या इंजेक्सन लगने के बाद खराब हुई थी तो उसको सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ ही किमी दूर जबलपुर मैडीकल कॉलेज रिफर क्यों नही किया, आखिर उक्त महिला को ऑपरेशन स्थान वाले अस्पताल से करीब 70 किमी दूर मंडला रिफर क्यों किया गया जिसका सीधा सीधा मतलब है कि उक्त महिला की मौत अस्पताल में ही ऑपरेशन के दौरान ही हो चुकी थी लेकिन अपनी गल्ती छुपाने की खातिर डाक्टरों ने उक्त महिला को जबलपुर की जगह मंडला रिफर कर दिया।।

Mpc10083Body:एलटीटी कैम्प के दौरान महिला की मौत,

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

एंकर-आदिवासी बाहुल्य मंडला जिलें के बीजाडांडी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया जिसके दौरान एक आदिवासी महिला की मौत का मामला सामने आया है।
बतादें बीजाडांडी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन (LTT) कैम्प आयोजन किया गया था जिसमें करीब 27 महिलाऐं अपना ऑपरेशन करने अस्पताल पहुँची हुई थी, जिनमें सिलोचना तेकाम नाम की महिला भी अपना परिवार नियोजन- (नशबंदी) का ऑपरेशन कराने आई हुई थी जिसका ऑपरेशन डॉक्टर आशीष राज जबलपुर के द्वारा किया जारहा था लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हालत बिगड़ गई जिसकों आनन फानन में जिला चिकित्सालय मंडला रिफर कर दिया गया लेकिन उक्त महिला ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि गोर करने वाली बात यह है कि जिस जगह ऑपरेशन हो रहा था उस स्थान से जबलपुर मैडीकल कॉलेज महज 37 किमी दूर था लेकिन उसके बाउजूद भी महिला को मंडला जिला चिकत्सालय रिफर किया गया जो करीब 67 किमी दूर है। अब सवाल यह उठता है कि उक्त महिला को जबलपुर रिफर क्यों नही किया गया।

VO 1-वही मृतिका सिलोचना के मामा का कहना कि मेरी भांजी की मौत गलत इंजेक्सन लगने के बाद हो गई है लेकिन डॉक्टरो ने अपनी गल्ती छुपाने के लियें उसको करीब 70 किमी दूर मंडला रिफर कर दिया गया, जबकि जबलपुर मैडीकल कॉलेज महज 37 किमी दूर है।।
बाइट 1- मृतिका का मामा

VO 2- वही मृतक महिला के पति का कहना हैं मेरी पत्नी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी में परिवार नियोजन कैम्प में अपना ऑपरेशन कराने गई हुई थी और ऑपरेशन के दौरान मेरी पत्नी की मौत हो गई।
बाइट 2- प्रताप सिंह तेकाम- मृतक महिला का पति

VO 3-वही मामले को बढ़ता देख आनन फानन में जाँच करने पहुँचे बाईएस ठाकुर- संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर संभाग ने बताया कि महिला की हालत LTT ऑपरेशन के दौरान ही खराब हो गई थी जिसको जिला चिकित्सालय मंडला रिफर किया गया था लेकिन रास्ते में उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। लेकिन फिर भी हम इस मामलें की उचित जाँच कर रहें है अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाप उचित कार्यवाही की जाएँगी और परिजनों उचित मुआवजा भी दिया जाएंगा।।

बाइट 3- बाईएस ठाकुर- संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं- जबलपुर संभाग

VO 4- बरहाल महिला की मौत कैसे हुई ये तो जाँच का विषय है, लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर उक्त महिला की हालत ऑपरेशन के दौरान या इंजेक्सन लगने के बाद खराब हुई थी तो उसको सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ ही किमी दूर जबलपुर मैडीकल कॉलेज रिफर क्यों नही किया, आखिर उक्त महिला को ऑपरेशन स्थान वाले अस्पताल से करीब 70 किमी दूर मंडला रिफर क्यों किया गया जिसका सीधा सीधा मतलब है कि उक्त महिला की मौत अस्पताल में ही ऑपरेशन के दौरान ही हो चुकी थी लेकिन अपनी गल्ती छुपाने की खातिर डाक्टरों ने उक्त महिला को जबलपुर की जगह मंडला रिफर कर दिया।।

Mpc10083Conclusion:एलटीटी कैम्प के दौरान महिला की मौत,

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

एंकर-आदिवासी बाहुल्य मंडला जिलें के बीजाडांडी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया जिसके दौरान एक आदिवासी महिला की मौत का मामला सामने आया है।
बतादें बीजाडांडी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन (LTT) कैम्प आयोजन किया गया था जिसमें करीब 27 महिलाऐं अपना ऑपरेशन करने अस्पताल पहुँची हुई थी, जिनमें सिलोचना तेकाम नाम की महिला भी अपना परिवार नियोजन- (नशबंदी) का ऑपरेशन कराने आई हुई थी जिसका ऑपरेशन डॉक्टर आशीष राज जबलपुर के द्वारा किया जारहा था लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हालत बिगड़ गई जिसकों आनन फानन में जिला चिकित्सालय मंडला रिफर कर दिया गया लेकिन उक्त महिला ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि गोर करने वाली बात यह है कि जिस जगह ऑपरेशन हो रहा था उस स्थान से जबलपुर मैडीकल कॉलेज महज 37 किमी दूर था लेकिन उसके बाउजूद भी महिला को मंडला जिला चिकत्सालय रिफर किया गया जो करीब 67 किमी दूर है। अब सवाल यह उठता है कि उक्त महिला को जबलपुर रिफर क्यों नही किया गया।

VO 1-वही मृतिका सिलोचना के मामा का कहना कि मेरी भांजी की मौत गलत इंजेक्सन लगने के बाद हो गई है लेकिन डॉक्टरो ने अपनी गल्ती छुपाने के लियें उसको करीब 70 किमी दूर मंडला रिफर कर दिया गया, जबकि जबलपुर मैडीकल कॉलेज महज 37 किमी दूर है।।
बाइट 1- मृतिका का मामा

VO 2- वही मृतक महिला के पति का कहना हैं मेरी पत्नी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी में परिवार नियोजन कैम्प में अपना ऑपरेशन कराने गई हुई थी और ऑपरेशन के दौरान मेरी पत्नी की मौत हो गई।
बाइट 2- प्रताप सिंह तेकाम- मृतक महिला का पति

VO 3-वही मामले को बढ़ता देख आनन फानन में जाँच करने पहुँचे बाईएस ठाकुर- संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर संभाग ने बताया कि महिला की हालत LTT ऑपरेशन के दौरान ही खराब हो गई थी जिसको जिला चिकित्सालय मंडला रिफर किया गया था लेकिन रास्ते में उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। लेकिन फिर भी हम इस मामलें की उचित जाँच कर रहें है अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाप उचित कार्यवाही की जाएँगी और परिजनों उचित मुआवजा भी दिया जाएंगा।।

बाइट 3- बाईएस ठाकुर- संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं- जबलपुर संभाग

VO 4- बरहाल महिला की मौत कैसे हुई ये तो जाँच का विषय है, लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर उक्त महिला की हालत ऑपरेशन के दौरान या इंजेक्सन लगने के बाद खराब हुई थी तो उसको सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ ही किमी दूर जबलपुर मैडीकल कॉलेज रिफर क्यों नही किया, आखिर उक्त महिला को ऑपरेशन स्थान वाले अस्पताल से करीब 70 किमी दूर मंडला रिफर क्यों किया गया जिसका सीधा सीधा मतलब है कि उक्त महिला की मौत अस्पताल में ही ऑपरेशन के दौरान ही हो चुकी थी लेकिन अपनी गल्ती छुपाने की खातिर डाक्टरों ने उक्त महिला को जबलपुर की जगह मंडला रिफर कर दिया।।

Mpc10083
Last Updated : Nov 21, 2019, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.