ETV Bharat / state

कान्हा में मोहिनी पर मोहित हुए फ्रेंच टूरिस्ट, 3 दिन में बजरंगी के तेवर पर लट्टू ग्लेन फैमिली - Mandla news

Kanha Tiger Reserve: मोहिनी के अलावा फ्रांसीसी पर्यटकों ने मुक्की मैदान में 'db3' बाघिन और कान्हा जोन के हीरो 'जूनियर बजरंग' मेल बाघ का भी दीदार किया. बजरंग ने अपने जोरदार तेवर भी पर्यटकों को दिखाए।

Kanha Tiger Reserve
फ्रांसीसी पर्यटकों ने कान्हा में किया बाघों का दीदार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 8:46 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 9:23 PM IST

कान्हा में मोहिनी पर मोहित हुए फ्रेंच टूरिस्ट

मंडला। फ्रांसीसी पर्यटक ग्लेन कुर्दूनियर और उनके परिवार के लिए मध्य प्रदेश का टूर बेहद खास रहा. ग्लेन अपने परिवार के साथ बाघ देखने फ्रांस से कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha tiger reserve) पहुंची थीं, जहां उन्हें एक नहीं बल्कि तीन-तीन बाघों का दीदार करने का मौका मिला. ग्लेन अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ टाइगर सेंटर की डायरेक्टर हैं और अपने परिवार के साथ कान्हा में नए साल की छुट्टियां मनाने पहुंचीं.

मोहिनी को देखकर मोहित हुआ ग्लेन का परिवार

ग्लेन पति हार्वे जो और उनकी दो बेटियां लला एंड लिली के साथ कान्हा पहुंची थीं. उनके कान्हा पहुंचते ही बैगा समाज के सोनसाय बैगा की टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया. ग्लेन बैगा संस्कृति से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने खुद बैगा वस्त्र धारण कर बैगा नृत्य किया. कान्हा के जंगल ने भी इस परिवार का दिल से स्वागत किया, इस परिवार ने तीन दिन में तीन टाइगर देखे जिसमें कान्हा 'मोहिनी' बाघिन ने फ्रांसीसी पर्यटकों का मन मोह लिया.

Kanha Tiger Reserve
मोहिनी बाघिन ने फ्रांसीसी पर्यटकों का मन मोह लिया.

फ्रांसीसी पर्यटकों को यहां भी दिखे बाघ

मोहिनी के अलावा फ्रांसीसी पर्यटकों ने मुक्की मैदान में 'db3' बाघिन और कान्हा जोन के हीरो 'जूनियर बजरंग' मेल बाघ का भी दीदार किया. बजरंग ने अपने जोरदार तेवर भी पर्यटकों को दिखाए। मेहमानों ने इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद किया और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फ्रांसीसी पर्यटक और अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ टाइगर सेंटर की डायरेक्टर ग्लेन ने इस दौरान बताया कि उन्होंने हार्वर्ड लॉ स्कूल से डिग्री ली है और इसी स्कूल से अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी डिग्री प्राप्त की थी.

Kanha tiger reserve
जूनियर बजरंग ने दिखाए जोरदार तेवर

फ्रांसीसी पर्यटकों को पसंद आई आर्ट गैलरी

बाघों का दीदार करने के बाद फ्रांसीसी पर्यटकों ने खटिया गेट के समीप बैगा सभ्यता पर पिछले 25 वर्षों से अध्यन कर रहे चित्रकार आशीष कछवाहा की आर्ट गैलरी भी देखी पर्यटकों ने गैलरी का बारीकी से अवलोकन किया और बाघ वन और बैगा की संस्कृति से परिचित हुए. वे इस गैलरी की कलाकृतियों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने चित्रकार आशीष को फ्रांस में प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया.

Read more -

कान्हा में मोहिनी पर मोहित हुए फ्रेंच टूरिस्ट

मंडला। फ्रांसीसी पर्यटक ग्लेन कुर्दूनियर और उनके परिवार के लिए मध्य प्रदेश का टूर बेहद खास रहा. ग्लेन अपने परिवार के साथ बाघ देखने फ्रांस से कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha tiger reserve) पहुंची थीं, जहां उन्हें एक नहीं बल्कि तीन-तीन बाघों का दीदार करने का मौका मिला. ग्लेन अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ टाइगर सेंटर की डायरेक्टर हैं और अपने परिवार के साथ कान्हा में नए साल की छुट्टियां मनाने पहुंचीं.

मोहिनी को देखकर मोहित हुआ ग्लेन का परिवार

ग्लेन पति हार्वे जो और उनकी दो बेटियां लला एंड लिली के साथ कान्हा पहुंची थीं. उनके कान्हा पहुंचते ही बैगा समाज के सोनसाय बैगा की टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया. ग्लेन बैगा संस्कृति से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने खुद बैगा वस्त्र धारण कर बैगा नृत्य किया. कान्हा के जंगल ने भी इस परिवार का दिल से स्वागत किया, इस परिवार ने तीन दिन में तीन टाइगर देखे जिसमें कान्हा 'मोहिनी' बाघिन ने फ्रांसीसी पर्यटकों का मन मोह लिया.

Kanha Tiger Reserve
मोहिनी बाघिन ने फ्रांसीसी पर्यटकों का मन मोह लिया.

फ्रांसीसी पर्यटकों को यहां भी दिखे बाघ

मोहिनी के अलावा फ्रांसीसी पर्यटकों ने मुक्की मैदान में 'db3' बाघिन और कान्हा जोन के हीरो 'जूनियर बजरंग' मेल बाघ का भी दीदार किया. बजरंग ने अपने जोरदार तेवर भी पर्यटकों को दिखाए। मेहमानों ने इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद किया और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फ्रांसीसी पर्यटक और अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ टाइगर सेंटर की डायरेक्टर ग्लेन ने इस दौरान बताया कि उन्होंने हार्वर्ड लॉ स्कूल से डिग्री ली है और इसी स्कूल से अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी डिग्री प्राप्त की थी.

Kanha tiger reserve
जूनियर बजरंग ने दिखाए जोरदार तेवर

फ्रांसीसी पर्यटकों को पसंद आई आर्ट गैलरी

बाघों का दीदार करने के बाद फ्रांसीसी पर्यटकों ने खटिया गेट के समीप बैगा सभ्यता पर पिछले 25 वर्षों से अध्यन कर रहे चित्रकार आशीष कछवाहा की आर्ट गैलरी भी देखी पर्यटकों ने गैलरी का बारीकी से अवलोकन किया और बाघ वन और बैगा की संस्कृति से परिचित हुए. वे इस गैलरी की कलाकृतियों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने चित्रकार आशीष को फ्रांस में प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया.

Read more -

Last Updated : Jan 9, 2024, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.