ETV Bharat / state

मंडला : कान्हा नेशनल पार्क में बाघ की मौत, वर्चस्व की लड़ाई में गई जान - मंडला

विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघों के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई में एक बाघ की मौत हो गई है. जबकि दूसरा बाघ घायल हो गया है. घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

mandla
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 10:05 PM IST

मंडला। विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघों के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई में एक बाघ की मौत हो गई है. जबकि दूसरा बाघ घायल हो गया है. घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

जानकारी के मुताबिक कान्हा नेशनल पार्क के मगरनाला बीट किसली रेंज में एक महीने के अंदर यह तीसरी घटना है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में बाझ अकेले ही रहना चाहते है और यदि दूसरा बाघ वहां आ जाए तो फिर दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है.

kanha national park

पार्क के कर्मचारियों को एक बाघ हालत में मिला था. साथ ही मृत बाघ के पास आसपास एक अन्य बाघ देखा जा रहा था. जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो एक बाघ मृत पाया गया. कान्हा नेशनल पार्क के मुख्य वन संरक्षक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि बाघ को दो दिनों से उसी मृत बाघ के पास देखा जा रहा है. संदेह होने पर जांच की गई. वहीं उन्होंने बता कि घायल बाघ की लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है.

मंडला। विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघों के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई में एक बाघ की मौत हो गई है. जबकि दूसरा बाघ घायल हो गया है. घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

जानकारी के मुताबिक कान्हा नेशनल पार्क के मगरनाला बीट किसली रेंज में एक महीने के अंदर यह तीसरी घटना है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में बाझ अकेले ही रहना चाहते है और यदि दूसरा बाघ वहां आ जाए तो फिर दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है.

kanha national park

पार्क के कर्मचारियों को एक बाघ हालत में मिला था. साथ ही मृत बाघ के पास आसपास एक अन्य बाघ देखा जा रहा था. जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो एक बाघ मृत पाया गया. कान्हा नेशनल पार्क के मुख्य वन संरक्षक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि बाघ को दो दिनों से उसी मृत बाघ के पास देखा जा रहा है. संदेह होने पर जांच की गई. वहीं उन्होंने बता कि घायल बाघ की लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है.

Intro:मण्डला के विश्व प्रसिद्ध कान्हा नैशनल पार्क में दो बाघों के बीच हुई अस्तित्व की लड़ाई में जहाँ एक बाघ की जान चली गयी वहीं दूसरा बाघ भी घायल हो गया जिस पर कान्हा प्रबंधन नज़र रखे हुए है,बाघ ने जिस बाघ को मारा है उसका मांश खाते हुए भी वह वहाँ देखा जा रहा है


Body:अपने इलाके में बाघ अकेला ही रहना चाहता है और यदि दूसरा बाघ वहाँ आ जाए तो फिर होती है अस्तित्व की लड़ाई जिसमें कमजोर पड़ जाने वाले बाघ की जान जाना निश्चित है कान्हा नैशनल पार्क में इस तरह की लड़ाइयां अक्सर चलती रहती हैं,कान्हा नैशनल पार्क के मगरनाला बीट किसली रेंज में एक बाघ कान्हा कर्मियों मृत हालत में मिला साथ ही इसके आसपास एक अन्य बाघ देखा गया जिसके बाद यह समझा जा रहा कि बाघ की मौत अस्तित्व की लड़ाई में एक दूसरे से हुई लड़ाई के चलते हुई है वहीं दूसरा बाघ भी घायल है जिस पर कान्हा प्रबंधन नज़र रखे हुए है


Conclusion:कान्हा नैशनल पार्क के मुख्य वन संरक्षक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि बाघ को दो दिनों से उसी मृत बाघ के पास देखा जा रहा है और वह उसका माँश भी खा रहा है

बाईट-एल कृष्णमूर्ति, वन संरक्षक, कान्हा नैशनल पार्क मण्डला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.