मंडला। विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघों के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई में एक बाघ की मौत हो गई है. जबकि दूसरा बाघ घायल हो गया है. घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
जानकारी के मुताबिक कान्हा नेशनल पार्क के मगरनाला बीट किसली रेंज में एक महीने के अंदर यह तीसरी घटना है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में बाझ अकेले ही रहना चाहते है और यदि दूसरा बाघ वहां आ जाए तो फिर दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है.
पार्क के कर्मचारियों को एक बाघ हालत में मिला था. साथ ही मृत बाघ के पास आसपास एक अन्य बाघ देखा जा रहा था. जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो एक बाघ मृत पाया गया. कान्हा नेशनल पार्क के मुख्य वन संरक्षक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि बाघ को दो दिनों से उसी मृत बाघ के पास देखा जा रहा है. संदेह होने पर जांच की गई. वहीं उन्होंने बता कि घायल बाघ की लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है.