मंडला। नैनपुर तहसील के वार्ड नंबर 4 में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो एक ही परिवार के हैं. पॉजिटिव परिवार के सदस्यों में पति की उम्र 32 वर्ष, पत्नी की उम्र 29 साल और बेटा जिसकी उम्र 10 साल है, ये तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह परिवार 6 जुलाई को मुंबई से ट्रेन से सफर कर 7 जुलाई को जबलपुर पहुंचा था. जबलपुर से ये परिवार टैक्सी से मंडला और फिर नैनपुर अपने घर आया था.
7 जुलाई को नैनपुर पहुंचने के बाद 10 जुलाई को इस परिवार के कोरोना टेस्ट के सैंपल लिए गए थे और 14 जुलाई को इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. परिवार को नैनपुर आते होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था और इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन यहां पहुंचा है. प्रशासन की टीम आस-पास के लोगों से यह जानकारी जुटा रही है कि इस परिवार के सदस्य कहीं बाहर तो नहीं गए थे या किसी से उनका संपर्क तो नहीं हुआ था.
कोरोना पॉजिटिव सदस्यों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे उन लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया जा सके साथ ही इनकी कोरोना जांच कराई जा सके.
एक ही परिवार के तीन सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होते ही कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, सीएमएचओ डॉक्टर श्रीनाथ सिंह सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी यहां पहुंचे और क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम के साथ ही आस-पास के क्षेत्र को सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है. बता दें कि इन तीन लोगों को मिलाकर जिले में कुल 4 एक्टिव केस हैं.