मण्डला। चिरोडोंगरी उपार्जन केंद्र में रखे करीब 16 हज़ार बारदाने आग में जल कर खाक हो गए. वहीं किसान द्वारा खरीदी गई 10 क्विंटल धान भी जल गई. प्रशासन अब आग की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मण्डला जिले के चिरोडोंगरी उपार्जन केंद्र में रखे बारदानों (बोरों) में आग लग गई. जिससे की लगभग 16 हज़ार बारदाने जल कर खाक हो गए. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ ही आग की चपेट में नजदीक ही रखा किसान द्वारा खरीदा गया धान भी जल गया. जो लगभग 10 क्विंटल की मात्रा में था. जानकारी के अनुसार आग कब लगी और किस तरह से फैली यह किसी को पता ही नहीं चला, लेकिन इसकी जद में लाखों के खाली बोरे आ गए. जो किसानों से समर्थन मूल्य में खरीदी धान को इसमें भरने के काम आने वाले थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद नैनपुर अनुविभागीय अधिकारी शिवाली सिंह ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया. साथ ही उन्होंने मामले के जांच की बात कही है.