ETV Bharat / state

हजारों की संख्या में बारदाने जलकर हुए खाक, उपार्जन केंद्र में खरीदा धान भी जला - मंडला धान में आग लगी

मंडला में करीब 16 हज़ार बारदाने आग में जल कर खाक हो गए. वहीं किसान द्वारा खरीदी गई 10 क्विंटल धान भी जल गई.

Thousands of sacks caught fire in Mandla
बारदानों में लगी आग
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:47 PM IST

मण्डला। चिरोडोंगरी उपार्जन केंद्र में रखे करीब 16 हज़ार बारदाने आग में जल कर खाक हो गए. वहीं किसान द्वारा खरीदी गई 10 क्विंटल धान भी जल गई. प्रशासन अब आग की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

बारदानों में लगी आग

मण्डला जिले के चिरोडोंगरी उपार्जन केंद्र में रखे बारदानों (बोरों) में आग लग गई. जिससे की लगभग 16 हज़ार बारदाने जल कर खाक हो गए. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ ही आग की चपेट में नजदीक ही रखा किसान द्वारा खरीदा गया धान भी जल गया. जो लगभग 10 क्विंटल की मात्रा में था. जानकारी के अनुसार आग कब लगी और किस तरह से फैली यह किसी को पता ही नहीं चला, लेकिन इसकी जद में लाखों के खाली बोरे आ गए. जो किसानों से समर्थन मूल्य में खरीदी धान को इसमें भरने के काम आने वाले थे.

घटना की सूचना मिलने के बाद नैनपुर अनुविभागीय अधिकारी शिवाली सिंह ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया. साथ ही उन्होंने मामले के जांच की बात कही है.

मण्डला। चिरोडोंगरी उपार्जन केंद्र में रखे करीब 16 हज़ार बारदाने आग में जल कर खाक हो गए. वहीं किसान द्वारा खरीदी गई 10 क्विंटल धान भी जल गई. प्रशासन अब आग की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

बारदानों में लगी आग

मण्डला जिले के चिरोडोंगरी उपार्जन केंद्र में रखे बारदानों (बोरों) में आग लग गई. जिससे की लगभग 16 हज़ार बारदाने जल कर खाक हो गए. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ ही आग की चपेट में नजदीक ही रखा किसान द्वारा खरीदा गया धान भी जल गया. जो लगभग 10 क्विंटल की मात्रा में था. जानकारी के अनुसार आग कब लगी और किस तरह से फैली यह किसी को पता ही नहीं चला, लेकिन इसकी जद में लाखों के खाली बोरे आ गए. जो किसानों से समर्थन मूल्य में खरीदी धान को इसमें भरने के काम आने वाले थे.

घटना की सूचना मिलने के बाद नैनपुर अनुविभागीय अधिकारी शिवाली सिंह ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया. साथ ही उन्होंने मामले के जांच की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.