ETV Bharat / state

राम मंदिर धन संग्रह: आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी - मंत्री कमल पटेल

राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रहे धन संग्रह को लेकर कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले के बयान पर मंत्री कमल पटेल ने पलटवार किया है.

Kamal Patel and Ashok Marskole
कमल पटेल और अशोक मर्सकोले
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 1:44 PM IST

मंडला। राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रहे धन संग्रह को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. धन संग्रह को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है. मंडला में मंत्री कमल पटेल द्वारा एक दिन पहले चंदा जुटाने पर जहां कांग्रेस विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने आपत्ति जताई. वहीं मंत्री कमल पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि राम हमारी आस्था का केंद्र है, इसका विरोध करने का किसी को कोई हक नहीं है.

कांग्रेस विधायक के बयान पर मंत्री कमल पटेल का पलटवार

नर्मदा परिक्रमा के लिए मंत्री कमल पटेल मंडला के बिछिया पहुंचे. जहां मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि राम पैदा ही कहां हुए, वो काल्पनिक हैं. ये राष्ट्र मंदिर का निर्माण है. कांग्रेस को इस पर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है.

अशोक मर्सकोले का बयान

दरअसल, कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले ने कहा था कि राम मंदिर की आस्था सभी हिन्दू वर्ग में हैं. साथ ही मुस्लिम व अन्य वर्गों ने भी मान लिया कि अब मंदिर निर्माण में कोई अड़चन नहीं होगी. अब चंदे की क्या जरूरत है. विधायक ने कहा कि ये लोग चंदे की आड़ में अपना धंधा कर रहें है. ऐसे बहुत सारे वीडियो मार्केट में वायरल हो रहे हैं, जो चंदे के नाम पर धंधा कर रहे हैं और रात को क्या खा रहे-क्या पी रहें हैं. बता दें बीजाडांडी में कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था.

राम मंदिर के नाम पर चंदा उगाही कर शराब पीते हैं भाजपाई : कांतिलाल भूरिया

आमने सामने नेता

राम मंदिर निर्माण को लेकर लिए जा रहे चंदे पर भाजपा और कांग्रेस अब आमने सामने हैं. नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि यह बयानबाजी कहां तक पहुंचती है.

मंडला। राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रहे धन संग्रह को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. धन संग्रह को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है. मंडला में मंत्री कमल पटेल द्वारा एक दिन पहले चंदा जुटाने पर जहां कांग्रेस विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने आपत्ति जताई. वहीं मंत्री कमल पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि राम हमारी आस्था का केंद्र है, इसका विरोध करने का किसी को कोई हक नहीं है.

कांग्रेस विधायक के बयान पर मंत्री कमल पटेल का पलटवार

नर्मदा परिक्रमा के लिए मंत्री कमल पटेल मंडला के बिछिया पहुंचे. जहां मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि राम पैदा ही कहां हुए, वो काल्पनिक हैं. ये राष्ट्र मंदिर का निर्माण है. कांग्रेस को इस पर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है.

अशोक मर्सकोले का बयान

दरअसल, कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले ने कहा था कि राम मंदिर की आस्था सभी हिन्दू वर्ग में हैं. साथ ही मुस्लिम व अन्य वर्गों ने भी मान लिया कि अब मंदिर निर्माण में कोई अड़चन नहीं होगी. अब चंदे की क्या जरूरत है. विधायक ने कहा कि ये लोग चंदे की आड़ में अपना धंधा कर रहें है. ऐसे बहुत सारे वीडियो मार्केट में वायरल हो रहे हैं, जो चंदे के नाम पर धंधा कर रहे हैं और रात को क्या खा रहे-क्या पी रहें हैं. बता दें बीजाडांडी में कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था.

राम मंदिर के नाम पर चंदा उगाही कर शराब पीते हैं भाजपाई : कांतिलाल भूरिया

आमने सामने नेता

राम मंदिर निर्माण को लेकर लिए जा रहे चंदे पर भाजपा और कांग्रेस अब आमने सामने हैं. नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि यह बयानबाजी कहां तक पहुंचती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.