मंडला। जिलें में पिछले कुछ महीनों से विवादित चल रहें सुलखिया दवाखाने के संचालक एक बार फिर से विवादों में घिरते हुऐ नजर आ रहे हैं. जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय से संचालित सुलखिया दवाखाने के संचालक की पत्नी और बहन 16 तारीख को कोरोना पॉजिटिव निकले है. जबलपुर निवासी अमित सुलखिया पिछले कई सालों से दवाखाना संचालित कर रहे हैं, लेकिन कुछ महीने पहले कोरोना वायरस की दवा बेचने और क्षेत्रीय जतना का ऐलोपैथिक दवा से इलाज करने के चलते विवादों में आए थे, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने उसका दवाखाना सील कर दिया था.
वहीं बीती रात सुलखिया दवाखाने के संचालक की पत्नी और बहन के कोरोना पॉजिटिव निकलने से एक बार फिर अमित सुलखिया विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. पत्नी और बहन की रिपोर्ट 16 पॉजिटिव आने के बावाजूद 17 अगस्त सोमवार को अमित सुलखिया अपना दवाखाना खोलने के लिए जबलपुर से 35 किमी चलकर मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गए, जहां उन्होंने आधा सैकड़ा से अधिक लोगों का इलाज किया.
जब इस बात की जानकारी स्थानीय ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को लगी, तो बीएमओ डॉ दिलीप अहिवार, नायब तहसीलदार कन्हैलाल डोंगरे, थाना प्रभारी सुदर्शन टुप्पो एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पा सिंह, गांव की सरपंच अलका कुम्हरे सहित कांग्रेस नेता कैलाश सोनी ने क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए, तत्काल प्रभाव से सुलखिया दवाखाने को बंद कराया और वहां इलाज कराने वाले मरीजों और दवाखाने में कार्य करने वाले कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन करने की सलाह दी.
अमित सुलखिया कोरोना वायरस की दवा बेचने के नाम पर पहले ही चर्चा में रह चुका हैं, लेकिन कुछ नेताओं और जिले के आला अधिकारियों की कृपा दृष्टि से बच गए, वहीं बीजाडांडी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिलीप अहिरवार ने बताया कि, जबलपुर सीएमएचओ से सूचना प्राप्त हुई थी कि बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में संचालित सुलखिया दवाखाने के संचालक की पत्नी और बहन कोरोना पॉजिटिव निकली हैं. जिसके चलते क्षेत्र की जनता के बचाव के लिए उक्त दवाखाने को बंद कराया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि, कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर जो कार्रवाई बनती है वो भी की जाएगी.