मंडला। जिले के बम्हनी के पास 35वीं बटालियन स्थापित है, यहां काफी दिनों से कमांडेंट को जवानों के द्वारा जुआ खेलने की खबरें मिल रही थीं. जिसके बाद यहां रात के समय, जब छापा मारा गया तो जवानों में भगदड़ मच गई, इतना ही नहीं इस भगदड़ में 4 जवान घायल हो भी हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.
जुआ खेलते हुए पकड़े गए जवान
दरअसल, 35वीं बटालियन में जुआ खेलने की खबर लगातार कमांडेंट को मिली रही थी. ऐसे में कमांडेंट सही मौके की तलाश में थे, जब उन्हें यह पता चला कि जुआ चल रहा है, तब उन्होंने डीएसपी की टीम को यहां छापा मारने के लिए कहा, जिसके बाद एबेन्डेन्ट बिल्डिंग पर कुछ जवान जुआ खेलते हुए पकड़े गए. जबकि कुछ अन्य जवान छत से कूद कर भागने के चक्कर में घायल हो गए. इनमें से 4 जवानों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
ASI से अवैध कब्जे से हटने को कहा तो जमकर किया हंगामा, SP ने किया लाइन अटैच
घायल होने पर जवानें ने कही ये बात
बटालियन कमांडेंट अभिजीत रंजन के अनुसार, इन सभी जवानों के खिलाफ जांचकर प्रशानिक कार्रवाई की जाएगी.वहीं 35 वीं बटालियन कमांडेंट का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उपचार के बाद जवानों पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ घायल जवान इस बात को लेकर अंधेरे और किसी के द्वारा धक्का दिए जाने के बहाने बना रहे हैं.