ETV Bharat / state

लॉकडाउन इफेक्टः आदिवासियों के तीर्थ चौगान मढ़िया में भी पसरा सन्नाटा, नहीं आ रहे श्रद्धालु - lockdown in madla

मंडला जिले में आदिवासियों के पवित्र देवी स्थल चौगान मढ़िया में लॉकडाउन की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है.

silence-at-chaugan-madhiya-due-to-lockdown-in-madla
पूजा स्थलों पर पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : May 7, 2020, 12:50 PM IST

Updated : May 17, 2020, 6:22 PM IST

मंडला। किसी भी काम की शुरुआत हो या फिर शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य. चौगान की मढ़िया में आस्था रखने वाले अपने हर काम का शुभारंभ से पहले और समापन के बाद यहां माथा टेकने जरूर आते थे. जिनमें सबसे ज्यादा तादाद आदिवासी समाज की है. यही वजह है कि इसे आदिवासियों के तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.मान्यता के मुताबिक इस मढ़िया में मां काली के साथ दूसरे देवी-देवताओं की पूजा भी होती है. खासतौर पर ये स्थान झाड़-फूंक के लिए जाने जाना जाता है.

पूजा स्थलों पर पसरा सन्नाटा

चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व

वैसे तो हर समय ही यहां भक्तों की भीड़ मौजूद रहती है. लेकिन नवरात्रि और शादी-विवाह के सीजन में इस स्थान का महत्व और बढ़ जाता है. चैत्र के नवरात्र में तो यहां श्रद्धालुओं की संख्या 25 हजार पार कर जाती है. इस स्थल पर जवारे और कलश रखा जाता है. लेकिन अब लॉकडाउन की चलते यहां श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी है.

देवी स्थल से जुड़ी हैं ये मान्यताएं

इस स्थान से जुड़ी मान्यताएं भी हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां की भभूति लेने के बाद सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. लेकिन बीते 40 दिनों से लगे लॉकडाउन में अब इस स्थान पर पुजारी ही पूजा करते हैं. पुजारी बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के बाद जब से लॉकडाउन लगा है तब से यहां श्रद्धालुओं के आने पर मनाही है. वो खुद यहां पूजा करते हैं और अगर कोई आस-पास व्यक्ति यहां आता तो उसे वापस भेज देते हैं.

चौगान मढ़िया के नवरात्र और यहां लगने वाली मंडाई इतनी मशहूर है कि रामनगर से लेकर चौगान तक करीब 4 किलोमीटर तक पैर रखने की जगह नहीं होती थी. हमेशा श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाला ये पूजा स्थल अब सूना पड़ा है.

मंडला। किसी भी काम की शुरुआत हो या फिर शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य. चौगान की मढ़िया में आस्था रखने वाले अपने हर काम का शुभारंभ से पहले और समापन के बाद यहां माथा टेकने जरूर आते थे. जिनमें सबसे ज्यादा तादाद आदिवासी समाज की है. यही वजह है कि इसे आदिवासियों के तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.मान्यता के मुताबिक इस मढ़िया में मां काली के साथ दूसरे देवी-देवताओं की पूजा भी होती है. खासतौर पर ये स्थान झाड़-फूंक के लिए जाने जाना जाता है.

पूजा स्थलों पर पसरा सन्नाटा

चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व

वैसे तो हर समय ही यहां भक्तों की भीड़ मौजूद रहती है. लेकिन नवरात्रि और शादी-विवाह के सीजन में इस स्थान का महत्व और बढ़ जाता है. चैत्र के नवरात्र में तो यहां श्रद्धालुओं की संख्या 25 हजार पार कर जाती है. इस स्थल पर जवारे और कलश रखा जाता है. लेकिन अब लॉकडाउन की चलते यहां श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी है.

देवी स्थल से जुड़ी हैं ये मान्यताएं

इस स्थान से जुड़ी मान्यताएं भी हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां की भभूति लेने के बाद सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. लेकिन बीते 40 दिनों से लगे लॉकडाउन में अब इस स्थान पर पुजारी ही पूजा करते हैं. पुजारी बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के बाद जब से लॉकडाउन लगा है तब से यहां श्रद्धालुओं के आने पर मनाही है. वो खुद यहां पूजा करते हैं और अगर कोई आस-पास व्यक्ति यहां आता तो उसे वापस भेज देते हैं.

चौगान मढ़िया के नवरात्र और यहां लगने वाली मंडाई इतनी मशहूर है कि रामनगर से लेकर चौगान तक करीब 4 किलोमीटर तक पैर रखने की जगह नहीं होती थी. हमेशा श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाला ये पूजा स्थल अब सूना पड़ा है.

Last Updated : May 17, 2020, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.