मण्डला। बिछिया तहसील के उर्दली गांव के ग्रामीण अपने बच्चों के साथ कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे. जहां बच्चों ने स्कूल के जर्जर भवन के मरम्मत कराने की गुहार लगाई. बच्चों का कहना है कि स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी है. अधिकारी स्कूल में आते हैं, देखते हैं, पर कुछ करते नहीं हैं.
बच्चों के परिजनों का कहना है कि 2016 से अपने बच्चों के लिए एक प्राथमिक स्कूल के भवन की मांग कर रहे हैं. इसके लिए जिले के आला अधिकारियों से लेकर मंत्री और जनप्रतिनिधियों तक से आवेदन, निवेदन कर चुके हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई.
स्कूल का भवन पुराना है और जर्जर हो चुका है, इसलिए स्कूल के अंदर बैठकर पढ़ना नामुनकिन है. इमारत पूरानी होने की वजह से स्कूल के कमरों की छत से पानी टपकता रहता है, जिससे पूरे कमरे में पानी भर जाता है. जिसकी वजह से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है.
स्कूली बच्चों के पालकों और शिक्षकों के अनुसार कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके चलते स्कूल भवन को छोड़कर अब निजी मकान में स्कूल लगाया जा रहा है, पर जहां ये स्कूल लगाया जाता है, वहां शौचालय की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से बच्चे परेशान होते हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी तीन बार वे लोग जनसुनवाई में आ चुके हैं और अपनी समस्या अधिकारियों को बता चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. इस पर जनसुवाई में मौजूद अधिकारी का कहना है कि ये समस्या पहली बार उनके संज्ञान में आया है, जल्द ही इस पर काम किया जाएगा.