ETV Bharat / state

बारिश का मौसम खत्म होते ही सड़कों पर उड़ने लगे धूल भरे गुबार, लोग हो रहे परेशान - दिक्कतों का सामना

मण्डला से जबलपुर तक का मार्ग गड्ढों में तबदील हो गया है, जिसके चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़कों पर उड़ रही धूल से लोग परेशान
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 10:38 AM IST

मण्डला। जिला मुख्यालय मंडला से लेकर जबलपुर तक का मार्ग बीते 5 सालों से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बरसात के मौसम में ये मार्ग कीचड़ से भरा हुआ होता है, जिसके कारण वाहनों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है, साथ ही ये गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं. वहीं मौसम के खुलते ही धूल से भरे गुबार यात्रियों और आसपास के रहवासियों के लिए परेशानी बन गए हैं.

सड़कों पर उड़ रही धूल से लोग परेशान

वहीं इस सड़क को लेकर कई लोग आंदोलन भी कर चुके हैं और विधायक से लेकर परिवहन मंत्री तक मिल चुके हैं, पर इस मामले में कुछ नहीं किया गया. पूरे शहर की हालत ऐसी ही है. हर जगह सिर्फ गड्ढे हैं. बस स्टैंड की सड़क के गड्ढों पर तो निर्मला स्कूल की बच्चियों ने खुद आकर मुरम डाली थी, बावजूद इसके शासन-प्रशासन को कोई सुध नहीं है.

वहीं इन गड्ढों के चलते स्वास्थ्य सुविधाओें के लिए जबलपुर रेफर होने वाले मरीजों को भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

मण्डला। जिला मुख्यालय मंडला से लेकर जबलपुर तक का मार्ग बीते 5 सालों से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बरसात के मौसम में ये मार्ग कीचड़ से भरा हुआ होता है, जिसके कारण वाहनों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है, साथ ही ये गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं. वहीं मौसम के खुलते ही धूल से भरे गुबार यात्रियों और आसपास के रहवासियों के लिए परेशानी बन गए हैं.

सड़कों पर उड़ रही धूल से लोग परेशान

वहीं इस सड़क को लेकर कई लोग आंदोलन भी कर चुके हैं और विधायक से लेकर परिवहन मंत्री तक मिल चुके हैं, पर इस मामले में कुछ नहीं किया गया. पूरे शहर की हालत ऐसी ही है. हर जगह सिर्फ गड्ढे हैं. बस स्टैंड की सड़क के गड्ढों पर तो निर्मला स्कूल की बच्चियों ने खुद आकर मुरम डाली थी, बावजूद इसके शासन-प्रशासन को कोई सुध नहीं है.

वहीं इन गड्ढों के चलते स्वास्थ्य सुविधाओें के लिए जबलपुर रेफर होने वाले मरीजों को भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:(सड़क को लेकर असाइंमेंट के द्वारा माँगी गयी स्टोरी)

मण्डला से जबलपुर तक नैशनल हाई वे क्रमांक 30 पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो जाने के चलते लोग जबलपुर जाना भूल गए हैं वहीं जिला मुख्यालय के हाल भी कुछ ऐसे की लोग जान हथेली पर रख वाहन चलाने को मजबूर हैं बरसात में जहाँ सड़क के गड्ढों का कीचड़ लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता था अब उसका स्थान उड़ते धूल के गुबार ने ले लिया है


Body:मण्डला जिला मुख्यालय से जबलपुर तक का मार्ग बीते लगभग 5 सालों से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है जो बरसात के मौषम में कीचड़ से सराबोर होता है वहीँ घंटों का जाम यहाँ वाहनों के फंसने के कारण लगता है साथ ही ये गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं वहीं मौषम के खुलते ही धूल का उड़ने वाला गुबार भी आने जाने वाले वाहनों के यात्रियों और आसपास के रहवासियों के लिए मुसीबत बन जाता है इस सड़क को लेकर दर्जनों धरने और आंदोलन हो चुके विधायक से लेकर मंत्री संत्री के साथ ही परिवहन मंत्री तक से लोग मिल चुके लेकिन इसकी कछुआ चाल ने रफ्तार नहीं पकड़ी,इसके अलावा अगर बात मण्डला जिला मुख्यालय की करें तो जिस भी दिशा में चले जाइये हर तरफ की सड़क ऐसी है कि आप समझ ही नहीं पाएंगे कि यह सड़क के गड्ढे हैं या फिर गढ्ढे की सड़क है,सबसे ज्यादा हालात खराब है उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर से लेकर पुरवा तक जिसकी लम्बाई करीब 15 किलोमीटर है यहाँ रहने वाले रहवासियों ने इस खस्ताहाल सड़क को लेकर जनसुनवाई से लेकर अशिकारियों तक आवेदन निवेदन किया वहीं बस स्टैंड के पास से गुजरती हुई सड़क के गड्ढों पर निर्मला स्कूल की बच्चियों ने खुद आकर मुरम भी डाली बाबजूद इसके नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा


Conclusion:मण्डला के इस मार्ग का ठेका बीते डेढ़ साल पहले हुआ था जिसमें कुछ काम भी हुआ लेकिन जितनी सड़क बनी थी वह भी पूरी तरह से उधड़ गयी है जिस पर कभी कभार मुरम रूपी थिगड़ा पट्टी कर नागरिकों को बहलाने का काम कर दिया जाता है लेकिन जिले के लोगों के अनुसार सड़क खस्ताहाल होने से मण्डला टापू में बदल गया है,कान्हा नैशनल पार्क के पर्यटक कम हो गए हैं,जबलपुर से व्यपार खत्म हो चुका वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जबलपुर रिफर होने वाले मरीज और भी बीमार हो जाते हैं साथ ही लोग वाहनों के टूट फुट और दुर्घटनाओं के कारण जबलपुर मजबूरी में ही जाते हैं वो भी निवास की तरफ से जहाँ 90 किलोमीटर का रास्ता 150 किलोमीटर का हो जाता है।

बाईट--विवेक अग्निहोत्री,वरिष्ट नागरिक मण्डला
बाईट--जय दत्त झा,नगर अध्यक्ष भाजपा मण्डला
Last Updated : Oct 16, 2019, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.