मण्डला। जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन हो गया है. इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए ड्रॉइंग और स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक आरआरएस परिहार शामिल हुए.
यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये थे, जिसका समापन 17 जनवरी 2020 को हुआ. विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक चित्रों के माध्यम से यातायात के नियमों के पालन करने का संदेश दिया. साथ ही यह बताने की कोशिश भी की गई कि सड़क पर चलते हुए कार में सीट बेल्ट और बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना कितना जरूरी है. यातायात प्रभारी विशाल शर्मा ने इस मौके पर बच्चों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी. वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में बच्चों को प्रशस्ति पत्रवितरित की गई. इससे पहले भी नुक्कड़ नाटक, पेंप्लेट बांटने और लोगों को यातायात नियमों के लिए लगातार जागरूकता के प्रयास किए जा रहे थे, ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके.