मंडला। सरकारी आदेश और आयोजन किस तरह से खानापूर्ति की भेंट चढ़ते हैं, इसका एक नजारा मंडला में देखने को मिला. जहां विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर आयोजित रैली में चौक पर भीख मांगने वाले भिखारियों को शामिल कर लिया गया. जिन्हें ये भी नहीं पता कि आज किस अवसर पर रैली निकाली जा रही है.
रैली में शामिल किए गए भिखारी
विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय विभाग और शिक्षा विभाग ने रैली का आयोजन किया था. रैली में भीड़ बढ़ाने के लिए चौक पर बैठने वाले भिखारियों को बुलाकर शामिल कर लिया गया था. इस कार्यक्रम की मंशा ऐसी प्रतिभाओं को सामने लाने की थी, जिन्होंने मिसाल कायम की हो, जिससे बाकी दिव्यांगों को भी हौसला मिल सके, लेकिन इस कार्यक्रम में ऐसा कुछ नहीं हुआ.
इस वजह से मनाया जाता है विश्व दिव्यांगता दिवस
दुनियाभर में हर साल 3 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. साल 1992 के बाद से विश्व विकलांग दिवस दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति करुणा और विकलांगता के मुद्दों की स्वीकृति को बढ़ावा देने और उन्हें आत्म-सम्मान, अधिकार और विकलांग व्यक्तियों के बेहतर जीवन के लिए समर्थन प्रदान करने के लिए एक उद्देश्य के साथ मनाया जाता है.