ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में झूमती दिखीं राज्यसभा सांसद, रैली में निकाला गया 300 मीटर तिरंगा

मंडला जिले में नागरिक संसोधन कानून (CAA) के समर्थन में पैदल मार्च में राज्यसभा सांसद संपतिया उइके जमकर नाचते दिखीं. जिनके हाथ में देश का तिरंगा झंडा था, वहीं युवाओं ने करीब 300 मीटर का तिरंगा इस रैली में शामिल किया

Rajya Sabha MPs showered in support of CAA
CAA के समर्थन में झूमीं दिखीं राज्यसभा सांसद
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 5:24 PM IST

मंडला। जिले में नागरिक संसोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में पैदल मार्च में राज्यसभा सांसद संपतिया उइके जमकर नाचती दिखीं, जिनके हाथ में देश का तिरंगा झंडा था, वहीं युवाओं ने करीब 300 मीटर का तिरंगा इस रैली में शामिल किया.

CAA के समर्थन में झूमीं दिखीं राज्यसभा सांसद

CAA के समर्थन में जागरूक नागरिक मंच ने पैदल मार्च का आयोजन किया था, जिसमें राज्यसभा सांसद संपतिया उइके पूरे उत्साह में दिखीं और मार्च में शामिल हुईं, वहीं नागरिकता संसोधन मंच के समापन पर जमकर महिलाओं के साथ नाचती हुई दिखीं. हजारों की संख्या में पैदल मार्च पूरे शहर में भ्रमण करता हुआ शर्मा लॉन पहुंचा. जहां बीजेपी की राज्यसभा सांसद संपतिया उइके अपने उत्साह को नहीं रोक सकीं और देशभक्ति गानों पर जम कर नाचती हुईं नजर आईं. दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में तिरंगे झंडे के साथ पहुंची सेवा भारती की छत्राएं और युवाओं ने 300 मीटर का तिरंगा निकाली.

मंडला। जिले में नागरिक संसोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में पैदल मार्च में राज्यसभा सांसद संपतिया उइके जमकर नाचती दिखीं, जिनके हाथ में देश का तिरंगा झंडा था, वहीं युवाओं ने करीब 300 मीटर का तिरंगा इस रैली में शामिल किया.

CAA के समर्थन में झूमीं दिखीं राज्यसभा सांसद

CAA के समर्थन में जागरूक नागरिक मंच ने पैदल मार्च का आयोजन किया था, जिसमें राज्यसभा सांसद संपतिया उइके पूरे उत्साह में दिखीं और मार्च में शामिल हुईं, वहीं नागरिकता संसोधन मंच के समापन पर जमकर महिलाओं के साथ नाचती हुई दिखीं. हजारों की संख्या में पैदल मार्च पूरे शहर में भ्रमण करता हुआ शर्मा लॉन पहुंचा. जहां बीजेपी की राज्यसभा सांसद संपतिया उइके अपने उत्साह को नहीं रोक सकीं और देशभक्ति गानों पर जम कर नाचती हुईं नजर आईं. दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में तिरंगे झंडे के साथ पहुंची सेवा भारती की छत्राएं और युवाओं ने 300 मीटर का तिरंगा निकाली.

Intro:मण्डला में नागरिक संसोधन अधिनियम के समर्थन में निकले गए पैदल मॉर्च में राज्यसभा की सांसद सम्पतिया उइके जम कर नाचते दिखीं जिनके हाथ मे देश का तिरंगा झंडा था वहीं युवायों ने करीब तीन सौ मीटर का तिरंगा इस रैली में शामिल किया

Body:मण्डला में राज्यसभा सांसद संपतिया उइके पूरे उत्साह में दिखीं और जागरूक नागरिक मंच के द्वारा निकाले गए पैदल नागरिकता संसोधन मंच के समापन पर जम कर महिलाओं के साथ नाचती हुई दिखीं,हज़ारों की संख्या में आए इस पैदल मॉर्च में बडी संख्या में पूरे जिले से लोग आए और पैदल मॉर्च पूरे नगर का भृमण करने करते हुए शर्मा लॉन पहुंचा जहाँ भाजपा की राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके अपने उत्साह को नहीं रोक पाई और CAA के समर्थन में पहुँची महिलाओं के साथ देश भक्ति के गानों पर जम कर नाचती हुईं सभी के आकर्षण का केंद्र बनी।दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में तिरंगे झंडे के साथ पहुंची सेवा भारती की छत्राएँ औऱ युवाओं द्वारा 3 सौ मीटर का तिरंगा भी सभी के आकर्षण का केंद्र बना।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.