मण्डला। जिले में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रथम चरण के कोविड वैक्सीनेशन के बाद दूसरे दौर का टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है, जिसमें जिले के पुलिसकर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है.
28 दिन बाद लगेगा बूस्टर
जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों को दूसरे चरण में कोविड-19 से बचाव का वैक्सीन लगाने का दौर शुरू हो चुका है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रथम चरण का वैक्सीन लगाया गया था, जिसके 28 दिनों के बाद बूस्टर लगाया जाएगा. जिले में बम्हनी बंजर, नैनपुर सहित अन्य क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों के मोबाईल पर मैसेज भेजा जा रहा है, जिसके बाद उन्हें बताए गए स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगाई जा रही है. साथ ही आधे घण्टे तक उन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में भी रखा जा रहा है.
सुरक्षित है वैक्सीन
वहीं कोविड-19 का टीका लगने के बाद पुलिसकर्मियों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि भ्रांतियों को ना पालते हुए जब भी आपके पास मैसेज आए टीका जरूर लगवाएं, यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है.
अब तक के आंकड़े
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीनाथ सिंह ने जानकारी दी कि 8 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण करने के लिए सत्रों का आयोजन जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया. 9 सत्र एवं जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर मण्डला में 3 सत्र सहित जिले में कुल 12 सत्र लगाए गए हैं. फ्रंटलाइन वर्करों में पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीके लगाए गए. फ्रंटलाईन वर्कस को कुल 624 टीके लगाए गए हैं.