ETV Bharat / state

नदी में लापता 5 लोगों में से एक महिला का शव बरामद, 4 लोगों की तलाश अब भी जारी - मंडला

गुरुवार की सुबह मानेगांव के पास झाझनगर घाट पर एक नाव के पलटने से 5 लोग नदी में लापता हो गए थे, इनमें से 1 महिला की लाश मिल गई है. वहीं एक बच्चा और 3 महिलाएं अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

नदी में डूबे लोगों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ और पुलिस
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 5:17 PM IST

मंडला। जिले के नारायणगंज क्षेत्र में गुरूवार को नर्मदा नदी में लापता 5 लोगों में से गोताखोरों ने एक महिला के शव को ढूंढ निकाला है. नदी में लापता लोगों में एक बच्चा और 3 महिलाएं हैं, जिनकी तलाश अभी भी की जा रही है. फिलहाल NDRF की टीम और स्थानीय गोताखोर अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रही है.

बता दें कि जिले के नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मेहगांव के पास नर्मदा नदी के झाझनगर घाट पर अचानक नाव डूब गई. नाव में करीब 15 लोग सवार थे, इनमें से 9 लोगों को दूसरे नाव के सहारे बचा लिया गया था. वहीं 5 लोग लापता थे, जिनमें से एक महिला का शव मिल गया है.

नदी में डूबे लोगों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ और पुलिस

लापता लोगों की तलाश मंडला, सिवनी, जबलपुर की NDRF की टीम नर्मदा नदी में कर रही है.

ये है मामला

⦁ गुरुवार को ग्राम पंचायत मानेगांव के झाझनगर घाट पर नर्मदा नदी में 15 लोगों से भरी एक नाव डूब गई थी.
⦁ स्थानीय लोगों की मदद से गुरुवार को ही 9 लोगों को सही सलामत बचा लिया गया था और 5 लोग डूब गए थे.
⦁ डूबने वालों में एक बच्चा सहित 4 महिलाएं शामिल थी.
⦁ शुक्रवार को 30 घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला का शव मिला.
⦁ तीन जिलों की होमगार्ड और NDRF की टीमों सहित स्थानीय गोताखोर नदी में सर्चिंग कर रहे हैं.
⦁ फिलहाल अभी भी नदी में लापता एक बच्चे सहित 3 महिलाओं की तलाश की जा रही है.

मंडला। जिले के नारायणगंज क्षेत्र में गुरूवार को नर्मदा नदी में लापता 5 लोगों में से गोताखोरों ने एक महिला के शव को ढूंढ निकाला है. नदी में लापता लोगों में एक बच्चा और 3 महिलाएं हैं, जिनकी तलाश अभी भी की जा रही है. फिलहाल NDRF की टीम और स्थानीय गोताखोर अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रही है.

बता दें कि जिले के नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मेहगांव के पास नर्मदा नदी के झाझनगर घाट पर अचानक नाव डूब गई. नाव में करीब 15 लोग सवार थे, इनमें से 9 लोगों को दूसरे नाव के सहारे बचा लिया गया था. वहीं 5 लोग लापता थे, जिनमें से एक महिला का शव मिल गया है.

नदी में डूबे लोगों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ और पुलिस

लापता लोगों की तलाश मंडला, सिवनी, जबलपुर की NDRF की टीम नर्मदा नदी में कर रही है.

ये है मामला

⦁ गुरुवार को ग्राम पंचायत मानेगांव के झाझनगर घाट पर नर्मदा नदी में 15 लोगों से भरी एक नाव डूब गई थी.
⦁ स्थानीय लोगों की मदद से गुरुवार को ही 9 लोगों को सही सलामत बचा लिया गया था और 5 लोग डूब गए थे.
⦁ डूबने वालों में एक बच्चा सहित 4 महिलाएं शामिल थी.
⦁ शुक्रवार को 30 घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला का शव मिला.
⦁ तीन जिलों की होमगार्ड और NDRF की टीमों सहित स्थानीय गोताखोर नदी में सर्चिंग कर रहे हैं.
⦁ फिलहाल अभी भी नदी में लापता एक बच्चे सहित 3 महिलाओं की तलाश की जा रही है.

Intro:mpc_mdl_30 ghanto ki manakar ke bad ek mahila ka shav brand_mpc10083

नदी में डूबे पाँच लोगो में से एक महिला शव बरामद चार अभी लापता
ऐंकर-मंडला जिले के नारायणगंज क्षेत्र में कल नर्मदा नदी में डूबे पाँच लोगो में से गोताखोरों ने एक महिला के शव को ढूंढ निकाला हैं, बाकी एक बच्चे सहित तीन महिलाए अब भी लापता हैं। Body:बतादे कल गुरुवार को शिवनी जिले से बापिश लौटते समय 15 लोग नाव में बैठ कर नर्मदा पार कर रहे थे उसी दौरान नाव डूब गई थी, जिनमे से स्थानीय लोगो की मद्दत से 9 लोगो का बचा लिया गया था और पाँच लोग नदी में डूब गयें थे। जिनको कल से तीन जिलों की होमगार्ड व SDERF की टीमो सहित स्थानीय गोताखोर नदी में सर्च कर रहे थे। जब कही जाकर आज 30 घण्टों की मस्कत के बाद एक महिला का शव मिला हैं।Conclusion:कल गुरुवार को टिकरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानेगांव के झांझनगर घाट पर नर्मदा नदी में 15 लोगो से भरी नाव डूब गई थी जिनमे से स्थानीय लोगो की मद्दत से कल ही 9 लोगो को सही सलामत निकाल लिया गया था और एक बच्चे सहित चार महिलाएँ डूब गई थी, जिनको ढूंढने में कल से तीन जिलों की होमगार्ड और SDERF की टीमें नर्मदा नदी में सर्च कर रही थी, 30 घण्टों की मस्कत के बाद आज एक महिला शव घटना से करीब आधा किमी दूर से प्राप्त हुआ हैं। वही कल से जिले के आला अधिकारियों ने झांझनगर घाट पर डेरा डाल रखा हैं।

mp_mdl_3visual_mpc10083

7987536631
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.