मंडला। जिले के नारायणगंज क्षेत्र में गुरूवार को नर्मदा नदी में लापता 5 लोगों में से गोताखोरों ने एक महिला के शव को ढूंढ निकाला है. नदी में लापता लोगों में एक बच्चा और 3 महिलाएं हैं, जिनकी तलाश अभी भी की जा रही है. फिलहाल NDRF की टीम और स्थानीय गोताखोर अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रही है.
बता दें कि जिले के नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मेहगांव के पास नर्मदा नदी के झाझनगर घाट पर अचानक नाव डूब गई. नाव में करीब 15 लोग सवार थे, इनमें से 9 लोगों को दूसरे नाव के सहारे बचा लिया गया था. वहीं 5 लोग लापता थे, जिनमें से एक महिला का शव मिल गया है.
लापता लोगों की तलाश मंडला, सिवनी, जबलपुर की NDRF की टीम नर्मदा नदी में कर रही है.
ये है मामला
⦁ गुरुवार को ग्राम पंचायत मानेगांव के झाझनगर घाट पर नर्मदा नदी में 15 लोगों से भरी एक नाव डूब गई थी.
⦁ स्थानीय लोगों की मदद से गुरुवार को ही 9 लोगों को सही सलामत बचा लिया गया था और 5 लोग डूब गए थे.
⦁ डूबने वालों में एक बच्चा सहित 4 महिलाएं शामिल थी.
⦁ शुक्रवार को 30 घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला का शव मिला.
⦁ तीन जिलों की होमगार्ड और NDRF की टीमों सहित स्थानीय गोताखोर नदी में सर्चिंग कर रहे हैं.
⦁ फिलहाल अभी भी नदी में लापता एक बच्चे सहित 3 महिलाओं की तलाश की जा रही है.