मंडला। निवास थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरिया के 60 वर्षीय वृद्ध अमर सिंह भटगवां डेम में नहाने गया था. उसी दौरान नहाते वक्त पैर फिसलने से डैम में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल वृद्ध की लाश होमगार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा खोजी जा रही है.
नहाने गए बुजुर्ग की डेम में डूबने से मौत, पुलिस कर रही शव की तलाश - niwas
मंडला जिले में एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाते वक्त पैर फिसलने से वृद्ध डैम में गिर गया.
नहाने गए बुजुर्ग की डेम में डूबने से मौत
मंडला। निवास थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरिया के 60 वर्षीय वृद्ध अमर सिंह भटगवां डेम में नहाने गया था. उसी दौरान नहाते वक्त पैर फिसलने से डैम में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल वृद्ध की लाश होमगार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा खोजी जा रही है.
Intro:Breking
निवास थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरिया का रहने वाला अमर सिंह 60 वर्षीय बृद्ध अमर सिंह भटगवां डेम में नहाने गया हुआ था उसी दौरान नहाते वक्त पैर पिसल गया और डेम डूब गया, जिसका होमगार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा डेम के अंदर सर्चिंग की जारही है।
बाइट 1- हेमराज परस्ते- प्लाटून कमांडरBody:एंकर-निवास थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरिया का रहने वाला अमर सिंह 60 वर्षीय बृद्ध अमर सिंह भटगवां डेम में नहाने गया हुआ था उसी दौरान नहाते वक्त पैर पिसल गया और डेम डूब गया, जिसका होमगार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा डेम के अंदर सर्चिंग की जारही है।
बाइट 1- हेमराज परस्ते- प्लाटून कमांडरConclusion:एंकर-निवास थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरिया का रहने वाला अमर सिंह 60 वर्षीय बृद्ध अमर सिंह भटगवां डेम में नहाने गया हुआ था उसी दौरान नहाते वक्त पैर पिसल गया और डेम डूब गया, जिसका होमगार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा डेम के अंदर सर्चिंग की जारही है।
बाइट 1- हेमराज परस्ते- प्लाटून कमांडर
mpc10083
निवास थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरिया का रहने वाला अमर सिंह 60 वर्षीय बृद्ध अमर सिंह भटगवां डेम में नहाने गया हुआ था उसी दौरान नहाते वक्त पैर पिसल गया और डेम डूब गया, जिसका होमगार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा डेम के अंदर सर्चिंग की जारही है।
बाइट 1- हेमराज परस्ते- प्लाटून कमांडरBody:एंकर-निवास थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरिया का रहने वाला अमर सिंह 60 वर्षीय बृद्ध अमर सिंह भटगवां डेम में नहाने गया हुआ था उसी दौरान नहाते वक्त पैर पिसल गया और डेम डूब गया, जिसका होमगार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा डेम के अंदर सर्चिंग की जारही है।
बाइट 1- हेमराज परस्ते- प्लाटून कमांडरConclusion:एंकर-निवास थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरिया का रहने वाला अमर सिंह 60 वर्षीय बृद्ध अमर सिंह भटगवां डेम में नहाने गया हुआ था उसी दौरान नहाते वक्त पैर पिसल गया और डेम डूब गया, जिसका होमगार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा डेम के अंदर सर्चिंग की जारही है।
बाइट 1- हेमराज परस्ते- प्लाटून कमांडर
mpc10083