ETV Bharat / state

आज तक नहीं बन पाया हिरदेनगर-टिकरवारा पुल, सांसद ने दी आंदोलन की चेतावनी - BJP MP Sampatiya Uike

हिरदेनगर-टिकरवारा के बीच बंजर नदी पर पुल की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

mp sampatiya uike
सांसद संपतिया उईके का बयान
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 10:01 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 10:28 PM IST

मंडला। बंजर नदी पर पुल नहीं होने से लोग बेहद परेशान हैं. जान जोखिम में डालकर ग्रामीण नदी पार करते हैं. बुजुर्गों से लेकर स्कूली बच्चे खासे परेशान होते हैं. ईटीवी भारत इस समस्या को लगातार आवाज उठा रहा है. जिसके बाद मंडला से राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने पुल की मांग को लेकर लड़ाई लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो इस मामले में जल्द ही धरना दे सकती हैं.

People crossing the river putting their lives at risk
जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग
People crossing the river putting their lives at risk
पुल की मांग अब तक नहीं हुई पूरी

सम्पतिया उईके का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इसके लिए 11 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई थी, लेकिन 18 बार टेंडर निकाले जाने के बाद भी कोई ठेकेदार यहां नहीं आया. राज्यसभा सांसद ने ईटीवी भारत को भरोसा दिलाया है कि राशि कम पड़ने की स्थिति में 5 गांव के लोग श्रमदान भी करेंगे. वहीं निर्माण जल्द शुरू ना होने पर वो धरना प्रदर्शन भी करने को तैयार हैं.

राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने ईटीवी भारत से खास बातचीत

स्कूली बच्चों को होती है परेशानी
हिरदेनगर-टिकरवारा के बीच बंजर नदी पर पुल की मांग का मुद्दा हमेशा चुनाव में गूंजता है. लेकिन अब तक इस पुल का निर्माण कोई भी राजनीतिक दल या शासन प्रशासन के अधिकारी नहीं करा पाए. बीते दिनों स्कूली बच्चे जो तलैया टोला से हिरदेनगर पढ़ने जाते हैं, वो टिकरवारा-हिरदेनगर के बीच बने कच्चे पुल के चलते पानी ठहरने से स्कूल नहीं जा सके.

विधायक को कोई फिक्र नहीं पड़ता
मंडला क्षेत्र के विधायक देवसिंह शैयाम ने इस पुल के मुद्दे पर ईटीवी भारत से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. जब ईटीवी भारत की टीम ने उनसे कहा कि समय निकाल कर कभी मौके पर लोगों और बच्चों को हो रही परेशानी को देखें, तब भी उन्होंने कहा कि अभी उस क्षेत्र का दौरा नहीं हैं, जब होगा तब देखेंगे.

मंडला। बंजर नदी पर पुल नहीं होने से लोग बेहद परेशान हैं. जान जोखिम में डालकर ग्रामीण नदी पार करते हैं. बुजुर्गों से लेकर स्कूली बच्चे खासे परेशान होते हैं. ईटीवी भारत इस समस्या को लगातार आवाज उठा रहा है. जिसके बाद मंडला से राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने पुल की मांग को लेकर लड़ाई लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो इस मामले में जल्द ही धरना दे सकती हैं.

People crossing the river putting their lives at risk
जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग
People crossing the river putting their lives at risk
पुल की मांग अब तक नहीं हुई पूरी

सम्पतिया उईके का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इसके लिए 11 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई थी, लेकिन 18 बार टेंडर निकाले जाने के बाद भी कोई ठेकेदार यहां नहीं आया. राज्यसभा सांसद ने ईटीवी भारत को भरोसा दिलाया है कि राशि कम पड़ने की स्थिति में 5 गांव के लोग श्रमदान भी करेंगे. वहीं निर्माण जल्द शुरू ना होने पर वो धरना प्रदर्शन भी करने को तैयार हैं.

राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने ईटीवी भारत से खास बातचीत

स्कूली बच्चों को होती है परेशानी
हिरदेनगर-टिकरवारा के बीच बंजर नदी पर पुल की मांग का मुद्दा हमेशा चुनाव में गूंजता है. लेकिन अब तक इस पुल का निर्माण कोई भी राजनीतिक दल या शासन प्रशासन के अधिकारी नहीं करा पाए. बीते दिनों स्कूली बच्चे जो तलैया टोला से हिरदेनगर पढ़ने जाते हैं, वो टिकरवारा-हिरदेनगर के बीच बने कच्चे पुल के चलते पानी ठहरने से स्कूल नहीं जा सके.

विधायक को कोई फिक्र नहीं पड़ता
मंडला क्षेत्र के विधायक देवसिंह शैयाम ने इस पुल के मुद्दे पर ईटीवी भारत से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. जब ईटीवी भारत की टीम ने उनसे कहा कि समय निकाल कर कभी मौके पर लोगों और बच्चों को हो रही परेशानी को देखें, तब भी उन्होंने कहा कि अभी उस क्षेत्र का दौरा नहीं हैं, जब होगा तब देखेंगे.

Intro:मण्डला जिले के करीब हिरदेनगर और टिकरवारा के बीच हमेसा ही बंजर नदी पुल की समस्या लोगों के लिए परेशानी का कारण रही है और स्कूली बच्चों को इस से रोज ही दो चार होना पड़ता है ईटीवी भारत इस समस्या को लगातार उठा रहा है जिसके बाद मण्डला से राज्यसभा सभा सांसद सम्पतिया उइके ने पुल की माँग को जायज बताते हुए अब तक हुई कोशिशों की चर्चा की


Body:हिरदेनगर टिकरवारा के बीच बंजर नदी पर पुल की माँग हमेसा से यहाँ के ग्रामीण करते आ रहै हैं यह पुल चुनावी मुद्दा भी हर एक चुनावों में बनता है वहीं लेकिन अब तक इस पुल का निर्माण कोई भी राजनीतिक दल या शासन प्रशासन के अधिकारी नहीं करा पाए,बीते दिनों स्कूली बच्चे जो तलैया टोला से हिरदेनगर पढ़ने जाते हैं वे टिकरवारा हिरदेनगर के बीच बनने कच्चे पुल के चलते पानी ठहरने से स्कूल नहीं जा पा रहे थे और नदी के किनारे ही पढ़ाई करने लगे थे जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी यहाँ ट्रेक्टर से नदी पार कर पहुँचे थे और बच्चों ने साफ मना कर दिया था कि वे खतरे खेल कर पढाई करने नहीं जा सकते,यह क्षेत्र मण्डला से भाजपा की राज्यसभा सदस्य सम्पतिया उइके का यह और उनका ग्रह ग्राम भी करीब डेढ़ किलोमीटर ही है जब इस पुल के मुद्दे पर उनसे चर्चा की गई तो सम्पतिया उइके का कहना है कि पुल के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा इसके लिए 11 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई थी लेकिन 18 बार टेंडर निकाले जाने के बाद भी कोई ठेकेदार यहाँ नहीं आया,राज्यसभा सांसद ने ईटीवी भारत को भरोसा दिलाया है कि राशि कम पड़ने की दशा में 5 गाँव के लोग श्रमदान भी करेंगे वहीं निर्माण जल्द शुरू न होने पर वे धरना प्रदर्शन भी करने को तैयार हैं।


Conclusion:मण्डला क्षेत्र के विधायक देवसिंह शैयाम ने इस पुल के मुद्दे पर ईटीवी भारत से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने उनसे कहा कि समय निकाल कर कभी मौके पर लोगों और बच्चों को हो रही परेशानी को देखें तब भी उन्होंने कहा कि अभी उस क्षेत्र का दौरा नहीं हैं जब होगा तब देखेंगे।

बाईट--सम्पतिया उइके,राज्यसभा सांसद भाजपा
Last Updated : Dec 20, 2019, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.