मंडला। नैनपुर तहसील क्षेत्र में रहने वाले महेश जायसवाल के खिलाफ एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए नैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, आरोपी के खिलाफ पहले से ही 9 मामले दर्ज हैं, आरोपी पिछले 6 महीने से महिला को परेशान कर रहा था.
पीड़ित महिला विधवा है, जो अपने दो बच्चों के साथ रहती है. महिला का आरोप है कि वह जब आती जाती है तो आरोपी उसे रास्ते में छेड़ता है, उसके साथ अश्लील हरकत करता है और गंदे मैसेज भी करता था, जबकि विरोध करने पर आरोपी महिला को धमकाकर चुप करा देता था, लेकिन जब बात हद से गुजर गई तो महिला ने आरोपी की शिकायत नैनपुर थाने में कर दी.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो महेश जायसवाल के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग तरह के 9 मामले दर्ज हैं. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी.