मंडला। केंद्रीय मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते हमेशा ही आपने बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही एक नजारा मंडला में दिखाई दिया. जब फग्गन सिंह कुलस्ते सड़क पर बैठकर खाना खाते हुए दिखाई दिये. निवास विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी और केंद्र सरकार में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का सादगी एवं सरलता सहजता से भरा यह अंदाज पुराना है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ जंगल में सड़क पर बैठकर भोजन करना इनके जमीनी अंदाज़ को दर्शाता है. जिसके कारण पिछले 30 सालों से राजनीति के शिखर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं.
मतदाता जागरूकता के लिए पाठशाला आयोजित: मंडला जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों के लिए जिलेभर में लगातार अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक नवाचार किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंडला जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र भीमडोंगरी में शनिवार को मतदाता जागरूकता के लिए पाठशाला आयोजित की गई.
लोकगीतों के जरिए किया मतदान के लिए जागरूक: इस अवसर पर जनजाति लोकनृत्य रीना, कर्मा, सैला की आकर्षक प्रस्तुति दी गई. साथ ही लोकगीतों के माध्यम से मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया. कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. आयोजन के दौरान विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई तथा उपस्थित लोगों को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, कपिल तिवारी, मधु अली, रोहित बड़कुल, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.