ETV Bharat / state

Mandla Sai Baba Bhakt: मंडला में अनोखा साईँ भक्त, नवरात्र में स्थापित करते हैं साईं की मूर्ति, भिक्षा मांग कराते हैं भंडारा - एमपी दशहरा न्यूज

दशहरे के दिन साईं की पुण्य तिथि भी होती हैं. इस दिन हम आज आपको ऐसे साईं भक्त से मिलवाते हैं जो 18 वर्षों से मौन रहकर नंगे पैर हाथ ठेले मे साईं मूर्ति रख भिक्षा मांगते हैं और फिर दशहरा के दिन भंडारा करते हैं. अंतिम दिन गाजे बाजे के साथ हाथ ठेले मे रखे साईं बाबा विसर्जन भी किया जाता है. (mandla sai baba bhakt) (mandla sai bhakt) (mp mandla news) (mp mandla news)

mandla sai baba bhakt
मंडला साईं भक्त
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:05 PM IST

मंडला। शारदीय नवरात्र में हर जगह मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की जाती है , लेकिन मंडला में किशोर रजक साईं की मूर्ति स्थापित करते है. पेशे से बस कंडेक्टर किशोर रजक साईं भक्ती के लिए मशहूर हो चुके है. किशोर मौन रहकर नंगे पैर हाथ ठेले मे साईं बाबा की मूर्ति रख भिक्षा लेते हैं. और दशहरा के दिन भंडारा करते है. किशोर ये 18 वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं बता दें शारदीय नवरात्र के दसवें दिन दशहरा के साईं की पुण्य तिथि भी होती है. जहां एक ओर हर जगह देवी की झांकी निकलती है तो वहीं मंडला में किशोर रजक साईं की झांकी निकालते हैं. (mandla sai baba bhakt)

मंडला में नवरात्र में किशोर स्थापित करते हैं साईं की मूर्ति

शिरडी में ली प्रतिज्ञा: किशोर अपने परिवार के साथ साईं बाबा दर्शन के लिए शिरडी के गए हुए थे. जहां उन्होने प्रण लिया कि वे आजीवन नवरात्र में भिक्षा लेकर साईं की पुण्य तिथि पर विशाल भंडारा करवाएंगे. उन्होने अपने घर साईं की मूर्ति स्थापित की है वहीं छोटी मूर्ति को वे हाथ ठेले पर रखते हैं. सुबह की शुरुआत मे वे साईं जी की पूजा अर्चना करते हैं भिक्षा के लिए भी नंगे पैर पूरे शहर की गलियों मे भिक्षा मांगते हैं.

शिवपुरी के दंपति की अनोखी भक्ती, लेटकर परिक्रमा करते हुए 42 दिनों में पहुंचेंगे बागेश्वर धाम

लोग अपनी श्रद्धा से उन्हे अनाज रुपए तेल या अन्य सामग्री देते हैं. लोग बड़ी श्रद्धा सें साईं बाबा की पूजा अर्चना करते हैं. लोग भी उनकी इस श्रद्धा भक्ति प्रशंसा कर स्वागत करते हैं. अंतिम दिन गाजे बाजे के साथ हाथ ठेले मे रखे साईं बाबा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता हैं. उसी दिन रात के वक्त विशाल भंडारा रखा जाता है. (mandla sai bhakt) (mp mandla news) (mp mandla news)

मंडला। शारदीय नवरात्र में हर जगह मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की जाती है , लेकिन मंडला में किशोर रजक साईं की मूर्ति स्थापित करते है. पेशे से बस कंडेक्टर किशोर रजक साईं भक्ती के लिए मशहूर हो चुके है. किशोर मौन रहकर नंगे पैर हाथ ठेले मे साईं बाबा की मूर्ति रख भिक्षा लेते हैं. और दशहरा के दिन भंडारा करते है. किशोर ये 18 वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं बता दें शारदीय नवरात्र के दसवें दिन दशहरा के साईं की पुण्य तिथि भी होती है. जहां एक ओर हर जगह देवी की झांकी निकलती है तो वहीं मंडला में किशोर रजक साईं की झांकी निकालते हैं. (mandla sai baba bhakt)

मंडला में नवरात्र में किशोर स्थापित करते हैं साईं की मूर्ति

शिरडी में ली प्रतिज्ञा: किशोर अपने परिवार के साथ साईं बाबा दर्शन के लिए शिरडी के गए हुए थे. जहां उन्होने प्रण लिया कि वे आजीवन नवरात्र में भिक्षा लेकर साईं की पुण्य तिथि पर विशाल भंडारा करवाएंगे. उन्होने अपने घर साईं की मूर्ति स्थापित की है वहीं छोटी मूर्ति को वे हाथ ठेले पर रखते हैं. सुबह की शुरुआत मे वे साईं जी की पूजा अर्चना करते हैं भिक्षा के लिए भी नंगे पैर पूरे शहर की गलियों मे भिक्षा मांगते हैं.

शिवपुरी के दंपति की अनोखी भक्ती, लेटकर परिक्रमा करते हुए 42 दिनों में पहुंचेंगे बागेश्वर धाम

लोग अपनी श्रद्धा से उन्हे अनाज रुपए तेल या अन्य सामग्री देते हैं. लोग बड़ी श्रद्धा सें साईं बाबा की पूजा अर्चना करते हैं. लोग भी उनकी इस श्रद्धा भक्ति प्रशंसा कर स्वागत करते हैं. अंतिम दिन गाजे बाजे के साथ हाथ ठेले मे रखे साईं बाबा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता हैं. उसी दिन रात के वक्त विशाल भंडारा रखा जाता है. (mandla sai bhakt) (mp mandla news) (mp mandla news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.