मंडला। हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना के बाद से सभी जगह पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. मंडला में भी पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है, ऐसे स्थान जहां छात्राओं और महिलाओं का आना-जाना ज्यादा होता है, उन जगहों पर निर्भया मोबाइल और पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है.
मंडला में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, महिला सेल निर्भया मोबाइल के साथ महिला पुलिसकर्मी भी पूरे जिले में गश्ती कर रही है. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में महिला सेल की प्रभारी और पुलिस बल कार्यशाला का आयोजन कर रही है.
उठाए जा रहे हैं सख्त कदम
अनुविभागीय अधिकारी एव्ही सिंह ने बताया कि शहर की छात्राओं-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें विशेषकर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के आस-पास ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. चाय नाश्ते की दुकानों पर बैठने वाले मनचलों के साथ-साथ दुकानदारों को भी हिदायत दे दी गई है कि कोई भी बेवजह दुकान पर न बैठे. वहीं स्कूलों की छुट्टी के समय पुलिस ने अपनी गश्ती बढ़ा दी है.
इसके अलावा निर्भया टीम भी लगातार शहर के सभी जगहों पर नजर बनाए हुए है जहां महिलाओं का आना-जाना ज्यादा होता है.ताकि कोई भी मनचला छेड़छाड़ की हिम्मत भी न कर सकें.