ETV Bharat / state

Mandla News आतंकियों से मुकाबले में शहादत देने वाले Girijesh Kumar Udde के नाम होगा सरकारी संस्थान - Mandla News

भारत-बांग्लादेश सीमा पर आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए गिरिजेश कुमार उद्दे को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी. सिंह ने कहा कि शहीद सैनिक गिरिजेश कुमार उद्दे ने मध्यप्रदेश का मस्तक ऊंचा किया है. उनके बलिदान पर हमें गर्व है. गिरिजेश कुमार उद्दे की स्मृति में एक शासकीय संस्थान का नामकरण किया जाएगा. Girijesh Kumar Udde, Mandla News

Girijesh Kumar Udde
गिरिजेश कुमार उद्दे
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:50 PM IST

भोपाल/मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के निवासी गिरिजेश कुमार उद्दे भारत-बांग्लादेश सीमा पर आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिरिजेश को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को एक करोड़ की सम्मान निधि दिए जाने के साथ एक सरकारी संस्थान का नामकरण गिरिजेश के नाम किए जाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि "मंडला जिले के शहीद सैनिक गिरिजेश कुमार उद्दे ने मध्यप्रदेश का मस्तक ऊंचा किया है. उनके बलिदान पर हमें गर्व है. स्व. गिरिजेश कुमार की स्मृति में एक शासकीय संस्थान का नामकरण किया जाएगा." मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मां भारती की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए मंडला जिले के गांव चारगांव माल निवासी बीएसएफ के जवान गिरिजेश त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश की सीमा पार कर आए आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद हो गए.

  • वीर जवान श्री गिरिजेश कुमार उद्दे जी के परिवार को मैं आश्वस्त करता हूं कि पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। मैं भी परिवार के साथ हूं।

    परिवार अपने आपको अकेला न समझे। उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। प्रदेश और देश को सदैव उन पर गर्व रहेगा।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

करोड़ रुपए की सम्मान-निधि देती राज्य सरकार: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि "शहीद गिरिजेश के परिवार में उनकी धर्मपत्नी, बेटी चंद्रिका, दो बेटे विपिन और तनु हैं. बच्चे अध्ययनरत हैं. मुख्यमंत्री के नाते मैं, राज्य सरकार और पूरा प्रदेश, शहीद परिवार के साथ है. परिवार को कोई परेशानी न हो, इसकी चिंता हम करेंगे. शहीद का परिवार अपने आपको अकेला न समझे. शहीद के परिवार को एक करोड़ रूपए की सम्मान-निधि प्रदान की जाएगी. शहीद स्व. गिरिजेश की प्रतिमा उनके परिजन से विचार कर उचित स्थान पर स्थापित की जाएगी. एक सरकारी संस्थान का नामकरण भी शहीद स्व. गिरिजेश कुमार उद्दे के नाम पर किया जाएगा."

BSF Jawan martyred बॉर्डर पर उग्रवादियों से मुठभेड़ में BSF हवलदार व मंडला जिले का सपूत ग्रिजेश कुमार शहीद

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमें गर्व है कि मंडला जिले में ऐसे वीर सपूत ने जन्म लिया, जिसने मध्यप्रदेश का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया. ऐसे शहीद के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित है. (Girijesh Kumar Udde) (MP Government institution will be named after Girijesh) (Mandla News)

भोपाल/मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के निवासी गिरिजेश कुमार उद्दे भारत-बांग्लादेश सीमा पर आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिरिजेश को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को एक करोड़ की सम्मान निधि दिए जाने के साथ एक सरकारी संस्थान का नामकरण गिरिजेश के नाम किए जाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि "मंडला जिले के शहीद सैनिक गिरिजेश कुमार उद्दे ने मध्यप्रदेश का मस्तक ऊंचा किया है. उनके बलिदान पर हमें गर्व है. स्व. गिरिजेश कुमार की स्मृति में एक शासकीय संस्थान का नामकरण किया जाएगा." मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मां भारती की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए मंडला जिले के गांव चारगांव माल निवासी बीएसएफ के जवान गिरिजेश त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश की सीमा पार कर आए आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद हो गए.

  • वीर जवान श्री गिरिजेश कुमार उद्दे जी के परिवार को मैं आश्वस्त करता हूं कि पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। मैं भी परिवार के साथ हूं।

    परिवार अपने आपको अकेला न समझे। उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। प्रदेश और देश को सदैव उन पर गर्व रहेगा।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

करोड़ रुपए की सम्मान-निधि देती राज्य सरकार: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि "शहीद गिरिजेश के परिवार में उनकी धर्मपत्नी, बेटी चंद्रिका, दो बेटे विपिन और तनु हैं. बच्चे अध्ययनरत हैं. मुख्यमंत्री के नाते मैं, राज्य सरकार और पूरा प्रदेश, शहीद परिवार के साथ है. परिवार को कोई परेशानी न हो, इसकी चिंता हम करेंगे. शहीद का परिवार अपने आपको अकेला न समझे. शहीद के परिवार को एक करोड़ रूपए की सम्मान-निधि प्रदान की जाएगी. शहीद स्व. गिरिजेश की प्रतिमा उनके परिजन से विचार कर उचित स्थान पर स्थापित की जाएगी. एक सरकारी संस्थान का नामकरण भी शहीद स्व. गिरिजेश कुमार उद्दे के नाम पर किया जाएगा."

BSF Jawan martyred बॉर्डर पर उग्रवादियों से मुठभेड़ में BSF हवलदार व मंडला जिले का सपूत ग्रिजेश कुमार शहीद

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमें गर्व है कि मंडला जिले में ऐसे वीर सपूत ने जन्म लिया, जिसने मध्यप्रदेश का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया. ऐसे शहीद के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित है. (Girijesh Kumar Udde) (MP Government institution will be named after Girijesh) (Mandla News)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.