ETV Bharat / state

Mandla News: ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से धोखाधड़ी, आयुष्मान व संबल योजना कार्ड बनाने के नाम दस्तावेजों का दुरुपयोग कर ठगी - दस्तावेजों का दुरुपयोग कर ठगी

मंडला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के साथ आयुष्मान और संबल योजना कार्ड बनाने के नाम ठगी की गई. इस मामले में 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिले के नैनपुर की ग्रामीण महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते से राशि निकाली गई है. नैनपुर सहित कई गांवों की लगभग दो सौ महिलाओं को जालसाजों ने अपना शिकार बनाया.

Mandla Fraud Case
आयुष्मान व संबल योजना कार्ड बनाने के नाम दस्तावेजों का दुरुपयोग कर ठगी
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 9:52 AM IST

आयुष्मान व संबल योजना कार्ड बनाने के नाम दस्तावेजों का दुरुपयोग कर ठगी

मंडला। जालसाजों ने आयुष्मान और संबल योजना के कार्ड बनाने के नाम पर महिलाओं से जरूरी दस्तावेज सहित ओटीपी हासिल कर लिया. इस मामले की शिकायत शकुन बाई मरावी निवासी ग्राम बीजाटोला गौराछापर ने नैनपुर थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि उसके नाम का स्टेट बैंक नैनपुर के खाता में लाडली बहना योजना की राशि शासन द्वारा दिए जाने पर जमा होती है. शैलेन्द्र सुलाखे एवं आकाश लिल्हारे दोनों निवासी ग्राम गुडरू थाना चांगोटोला जिला बालाघाट द्वारा ग्राम बीजाटोला गौराछापर के आंगनवाडी केन्द्र में आयुष्मान कार्ड व सम्बल कार्ड बनवाने का कहकर उसके दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी लेकर, मोबाइल से ओटीपी हासिल कर लिए गए.

दस्तावेजों का दुरुपयोग : महिलाओं ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उसके नाम का फर्जी खाता एयरटेल बैंक में खोलकर कूटरचना करते हुये फर्जी तरीके से राशि निकाली है. इसी प्रकार ग्राम डुडुम माल, गौराछापर, रमगढी, पौडी थाना बम्हनी के लोगों से भी सम्बल कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी खाता खोलकर करीबन 200 महिलाओं के खाते से राशि निकाली गई. थाना नैनपुर में अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों ने अपराध स्वीकारा : पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर इस मामले के आरोपी शैलेन्द्र सुलाखे व आकाश लिल्हारे की पतासाजी की. ये आरोपी ग्राम निवारी नैनपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों को हिरासत पूछताछ की जा रही है. इन्होंने गांव में संबल कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर गांव की महिलाओ से धोखाधड़ी करते हुये नया खाता एटरटेल बैंक में खोलकर लाडली बहना योजना के रुपये नए खाते से आहरित कर उपभोग करना स्वीकार किया है. नैनपुर थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे का इस मामले में कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

आयुष्मान व संबल योजना कार्ड बनाने के नाम दस्तावेजों का दुरुपयोग कर ठगी

मंडला। जालसाजों ने आयुष्मान और संबल योजना के कार्ड बनाने के नाम पर महिलाओं से जरूरी दस्तावेज सहित ओटीपी हासिल कर लिया. इस मामले की शिकायत शकुन बाई मरावी निवासी ग्राम बीजाटोला गौराछापर ने नैनपुर थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि उसके नाम का स्टेट बैंक नैनपुर के खाता में लाडली बहना योजना की राशि शासन द्वारा दिए जाने पर जमा होती है. शैलेन्द्र सुलाखे एवं आकाश लिल्हारे दोनों निवासी ग्राम गुडरू थाना चांगोटोला जिला बालाघाट द्वारा ग्राम बीजाटोला गौराछापर के आंगनवाडी केन्द्र में आयुष्मान कार्ड व सम्बल कार्ड बनवाने का कहकर उसके दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी लेकर, मोबाइल से ओटीपी हासिल कर लिए गए.

दस्तावेजों का दुरुपयोग : महिलाओं ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उसके नाम का फर्जी खाता एयरटेल बैंक में खोलकर कूटरचना करते हुये फर्जी तरीके से राशि निकाली है. इसी प्रकार ग्राम डुडुम माल, गौराछापर, रमगढी, पौडी थाना बम्हनी के लोगों से भी सम्बल कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी खाता खोलकर करीबन 200 महिलाओं के खाते से राशि निकाली गई. थाना नैनपुर में अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों ने अपराध स्वीकारा : पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर इस मामले के आरोपी शैलेन्द्र सुलाखे व आकाश लिल्हारे की पतासाजी की. ये आरोपी ग्राम निवारी नैनपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों को हिरासत पूछताछ की जा रही है. इन्होंने गांव में संबल कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर गांव की महिलाओ से धोखाधड़ी करते हुये नया खाता एटरटेल बैंक में खोलकर लाडली बहना योजना के रुपये नए खाते से आहरित कर उपभोग करना स्वीकार किया है. नैनपुर थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे का इस मामले में कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.