मंडला। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हर साल जंगल में बड़ी संख्या में पौधारोपण करके पर्यावरण को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश के मुखिया प्रतिदिन पौधारोपण कर पेड़-पौधा संरक्षण का संदेश दे रहे हैं, लेकिन वन विभाग की उदासीनता के चलते जंगल में मौजूद पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से हो रही है. लकड़ी माफिया लगातार जंगल में पेड़ों की कटाई करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसकी वजह से जंगली जानवर शहरों की तरफ आ रहे हैं. ताजा मामला मंडला से सामने आया है, जहां कुत्तों के झुंड ने बारहसिंघा को मार डाला.
Dewas Crime News: देवास के जंगलों से लकड़ी की चोरी, माफिया सागौन के पेड़ों का कर रहे सफाया
बारसिंघा का कुत्तों ने किया शिकार: मध्यप्रदेश से लगातार पेड़ों की कटाई का मामले सामने आ रहे हैं. लकड़ी माफिया दिनदहाड़े लकड़ियों की चोरी कर रहे हैं. मंडला बीट के जंगलों में अंधा धुंध जंगल की कटाई हो रही है और वनरक्षक को इसका पता तक नहीं चल पा रहा है. जंगलों की कटाई की वजह से जंगली जानवर शहरों की तरफ भाग रहे हैं. इसके बाद वह आवारा कुत्तों का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला अंजनिया बीट के अंतर्गत प्रकाश में आया, जहां पर एक बारहसिंघा को कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर काटकर मार डाला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग ने शव को कब्जे में लिया.
वन विभाग के क्षेत्र से माफिया काटकर ले गए सैकड़ों पेड़, किसी को खबर तक नहीं !
बाघिन का रेस्क्यू: कान्हा टाइगर रिजर्व में पार्क प्रबंधन ने एक घायल बाघिन का रेस्क्यू किया है. बाघिन के गले में क्लच वायर का फंदा लगा हुआ था, जिसकी वजह से उसके गले में गंभीर चोट आई.पार्क प्रबंधन ने घायल बाघिन का उपचार कर उसे मुक्की रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है. लगभग एक माह पूर्व पार्क के कैमरे में घायल बाघिन कैप्चर हुई थी, तब से ही उसकी तलाश की जा रही थी. एक माह की कड़ी मशक्कत के बाद बाघिन का रविवार को रेस्क्यू किया जा सका.