ETV Bharat / state

मंडला: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंडी कर्मचारी, सरकार के सामने रखी ये मांग - market employee indefinite strike mandla

मंडला में मंडी कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में मंडी का कामकाज ठप हो गया है. इन कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी वेतन संबधी मांग पूरी नहीं हो जाती जब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे.

Market employees on strike
हड़ताल पर मंडी कर्मचारी
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 6:10 PM IST

मंडला। जिले की तीन मंडी कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में मंडी का कामकाज ठप हो गया है. इन कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी वेतन संबंधी मांग पूरी नहीं हो जाती जब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंडी कर्मचारी

मंडी कर्मचारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल का असर मंडला जिले में दिख रहा है. जहां कृषि उपज मंडी मण्डला, नैनपुर और बिछिया के करीब 50 कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर बैठे हैं. इन कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा लंबे समय से सभी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने और पेंशन सम्बन्धी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग की जा रही है और जब तक यह मांग पूरी नहीं कि जाती तब तक वे हड़ताल पर ही रहेंगे.

कर्मचारी राजकुमार सोनवानी ने बताया कि मंडी बोर्ड के अमले द्वारा संयुक्त संघर्ष मोर्चे के द्वारा 3 तारीख से 6 तक सत्याग्रह आंदोलन किया गया था. जिसके बाद सरकार के द्वारा उनकी मांग पर जल्द ही विचार कर वेतन और पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की सहमति दी गयी थी. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी इस पर कोई पहल नहीं हुई है. जिसके बाद मंडी के वादाखिलाफी को देखते हुए प्रदेश भर के कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती जब तक वह हड़ताल पर बैठे रहेंगे. दूसरी तरफ मंडी में कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठ जाने पर जिले की तीनों मंडियों का काम पूरी तरह से रुक गया है और यहां ताले लटके हुए हैं.

मंडला। जिले की तीन मंडी कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में मंडी का कामकाज ठप हो गया है. इन कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी वेतन संबंधी मांग पूरी नहीं हो जाती जब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंडी कर्मचारी

मंडी कर्मचारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल का असर मंडला जिले में दिख रहा है. जहां कृषि उपज मंडी मण्डला, नैनपुर और बिछिया के करीब 50 कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर बैठे हैं. इन कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा लंबे समय से सभी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने और पेंशन सम्बन्धी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग की जा रही है और जब तक यह मांग पूरी नहीं कि जाती तब तक वे हड़ताल पर ही रहेंगे.

कर्मचारी राजकुमार सोनवानी ने बताया कि मंडी बोर्ड के अमले द्वारा संयुक्त संघर्ष मोर्चे के द्वारा 3 तारीख से 6 तक सत्याग्रह आंदोलन किया गया था. जिसके बाद सरकार के द्वारा उनकी मांग पर जल्द ही विचार कर वेतन और पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की सहमति दी गयी थी. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी इस पर कोई पहल नहीं हुई है. जिसके बाद मंडी के वादाखिलाफी को देखते हुए प्रदेश भर के कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती जब तक वह हड़ताल पर बैठे रहेंगे. दूसरी तरफ मंडी में कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठ जाने पर जिले की तीनों मंडियों का काम पूरी तरह से रुक गया है और यहां ताले लटके हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.