मण्डला। डेंगू के डंक से शहर को बचाने के लिए मलेरिया विभाग, नगर पालिका, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है. साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि वे किस तरह की सावधानियां बरतकर डेंगू जैसी बिमारी से बच सकते हैं.
डेंगू की मादा मच्छर साफ पानी में अपने अंडे देती है और यहीं से लार्वा और एडीस मच्छर पनपते हैं. मलेरिया अधिकारी रामशंकर शाहू ने बताया कि ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. लोगों को अपने घरों में लगे पानी की टंकी या कूलर, टायर में जमा पानी को एक सप्ताह के अन्दर बदल देना चाहिए. पानी इकट्ठा होने वाली सभी जगहों को साफ करते रहें.
जिला मलेरिया अधिकारी की माने तो लोग खुद स्वच्छता को अपनाकर डेंगू के डंक से बच सकते है और इसके लिए पानी को भरे न रहने दें. पानी में खाने के तेल या फिर केरोसिन का छिड़काव कर एडीस को पनपने से रोका जा सकता है.