मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर बेमौसम बारिश से खरीदी केंद्रों पर खुले में भारी मात्रा में रखा अनाज भीग गया है, मौसम खराब होने के बावजूद खाद्य विभाग के अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं.
खुले में धान पड़े होने से काफी मात्रा में धान बर्बाद भी हो गया है, काफी मात्रा में धान सड़ चुका है, जबकि खराब धान भरी बोरियों को सही बोरियों से अलग नहीं किया गया तो बाकी अनाज को भी बचा पाना संभव नहीं होगा. खरीदी केंद्रों पर समिति प्रबंधकों की अव्यवस्थाओं के कारण किसान परेशान हैं. वहीं जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनाज को भगवान भरोसे पूरी तरह से खुले में छोड़ दिया गया है.
इस तरह की बड़ी लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है, ऐसा अक्सर देखा जाता है कि अचानक हुई बारिश में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया अनाज भीग जाता है, जबकि इस साल की बात की जाए तो लगभग हर माह बेमौसम बारिश होता है. इसके बावजूद आनाज की सुरक्षा न कर पाना कहीं न कहीं जिम्मेदारों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर रहा है.