मंडला। शहर के महर्षि विद्या मंदिर प्रबंधन ने मकर संक्रांति के अवसर पर बच्चों को पुराने खेलों के महत्व और इनसे होने वाले व्यायाम के प्रभावों के बारे में जानकारी दी, इसके अलावा बच्चों ने यहां पतंगबाजी करके खूब आनंद किया.
आसमान में उड़ती हुई पतंग संदेश देती है कि विपरीत परिस्थितियों के बाद भी हार नहीं मानना चाहिए. बल्कि उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए. ऐसा ही कुछ संदेश बच्चों को महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य उपेन्द्र कुमार शुक्ला ने दिया.
स्कूली बच्चों ने बताया कि मोबाइल गेम से हटकर यह एक ऐसा अनुभव था जिसमें आनंद आया. वहीं स्कूल के प्राचार्य डॉ उपेन्द्र कुमार शुक्ला ने स्कूली बच्चों को पतंग के माध्यम से जीवन को मिलने वाले संदेश को बताया और पतंग उत्सव का आनंद लिया.