मण्डला। जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया सह प्रभारी दीपक नामदेव ने लॉकडाउन के बीच सात फेरे लिए. उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बालाघाट जिले में शादी की. वहीं इसके बाद कोरोना से लोगों को राहत दिलाने के लिए 5 हज़ार रुपए का चेक भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा है. दीपक ने इस शादी से लोगों को संदेश दिया कि खर्चीली शादी से बचना चाहिए. वहीं शादी की खुशियां इस कोरोना काल में उन लोगों के साथ बांटना चाहिए, जो कोरोना के चलते परेशान हैं.
दरअसल घुघरी तहसील में रहने वाले दीपक नामदेव की शादी लॉकडाउन के पहले 6 मई को तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी धूमधाम से होना संभव नहीं था. क्योंकि लॉकडाउन के चलते 5 से ज्यादा लोगों का एक जगह एकत्रित होना प्रतिबंधित था. ऐसे में दीपक ने 5 लोगों के साथ बालाघाट जिले के कटंगी के कामठी गांव में विधिवत शादी रचाई.
इसके लिए दीपक ने दोनों जिला प्रशासन से शादी की अनुमति भी ली. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ये शादी संपन्न हुई. इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया. इसके बाद दीपक ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी को कोरोना के राहत कोष के लिए 5 हजार रुपए का चेक सौंपा है.