मण्डला। जिले में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते एक ओर जहां शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं, तो वहीं नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से छोटे पुल पर पानी आ गया है. कई इलाकों में जलभराव के चलते लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मण्डला सहित प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों का शहरों से सड़क संपर्क टूट गया है. वहीं शहर के मुख्य मार्गों के गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं. बता दें स्थानीय रहवासियों ने कई बार ज्ञापन-आवेदन देकर प्रशासन को खस्ताहाल सड़कों के हालात से रूबरू करवाया, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसे लगातार नजरअंदाज किया गया. प्रशासन की इसी लापरवाही का खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
बरिश का मौसम शुरू होते ही मुख्य बाजार सहित डिंडौरी रोड पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है. जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही हाल महाराजपुर-पोंड़ी सड़क मार्ग का है, जहां बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं.
वहीं नैनपुर की थावर नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी अस्थाई मरम्मत कराई गई है. लेकिन लगातार बारिश के चलते आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.