मंडला। जिले के बुधवारी बाजार नैनपुर की गल्ला मंडी में देर एक रात अनाज व्यापारी की दुकान में आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ- साथ दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक लाखों का अनाज जलकर खाक हो चुका था.
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 निवासी जवाहर सोनी की दुकान गल्ला मंडी में है. वह रोजाना की भांति सोमवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. उनको लोगों ने मोबाइल पर दुकान में आग लगने की सूचना दी. इस पर वो तुरंत मौके पर पहुंचे और दुकान को आग की लपटों में घिरा हुआ पाया. सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए. कुछ ही देर में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे तक प्रयास करके आग पर काबू पाया, जिससे अगल- बगल की दुकानों तक आग की लपटें नहीं पहुंच सकीं.
व्यपारी ने बताया कि, दुकान में लाखों का दाल चावल आदि खाद्यान्न रखा हुआ था, जो जलकर नष्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि, रात में चोरों के द्वारा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद, आग लगाई गई है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है.