मंडला। मंडला से छिंदवाड़ा अमान परिवर्तन के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डेढ़ सौ करोड़ रुपए की राशि अपने बजट में दी है, जिसके बाद शायद रेलवे विभाग दिसंबर माह तक ब्रॉडगेज का काम पूरा कर लेगा. पेश किए गए बजट में नागपुर से गोंदिया, बालाघाट, कटंगी, जबलपुर रेल लाइन के लिए 125 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
बीते 3 साल से मंडला जिले में आमान परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है. पिछले साल जहां कान्हा नेशनल पार्क को देखते हुए जबलपुर से नैनपुर और नैनपुर के बाद चिरई डोंगरी तक बड़ी लाइन का कार्य पूरा किया गया और यहां ट्रेनें भी चलने लगी, लेकिन छोटी लाइन की पुरानी ट्रेन के द्वारा मंडला जहां बालाघाट जिले के साथ ही सिवनी और छिंदवाड़ा जिले से जुड़ा हुआ था, वह अभी भी कटा हुआ है. अमान परिवर्तन के चल रहे कार्य के लिए आवश्यक 13 सौ करोड़ रुपए का बजट था, जिसकी राशि ना मिल पाने के चलते यह कार्य गति नहीं पकड़ रहा था. जगह-जगह छोटे पुल पुलियों और स्टेशनों के निर्माण कार्य तो रेल्वे विभाग द्वारा करा लिए गए थे, लेकिन सिवनी जैसा बड़ा स्टेशन और लंबे ब्रिज के निर्माण कार्यों के साथ ही कुछ और स्टेशनों के अलावा पटरी बिछाने के कार्य अधूरे पड़े हुए थे.
विभाग द्वारा लगातार राशि की मांग केन्द्र सरकार से की जा रही थी. शुक्रवार को निर्मला सीताराम के द्वारा पेश किए गए बजट में अमान परिवर्तन के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान मण्डला और जिले को दूसरे जिलों से जोड़ने वाले सभी मार्गों के लिए किया गया, जिसके बाद अब यह कहा जा सकता है कि बहुत जल्द मंडला जिले के साथ ही बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और जबलपुर के बीच आवागमन प्रारंभ हो सकेगा. बता दें कि आम चुनाव के पहले पेश किए गए अंतरिम बजट में सिर्फ डेढ़सौ करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी जो बहुत ही कम थी.