मंडला। बीजेपी ने प्रदेशभर में कमलनाथ सरकार के खिलाफ कर्जमाफी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. मंडला में इस प्रदर्शन की कमान केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सभाली. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरा पैसा राज्य सरकार को दे रही है. लेकिन राज्य सरकार उस पैसे का हिसाब देने के बजाए रोना रो रही है.
केंद्रीय मंत्री और स्थानीय बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कमलनाथ सरकार को पूरा पैसा दे रही है. लेकिन राज्य सरकार उस पैसे का हिसाब तक नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार पहले यह बताए कि तत्कालीन बीजेपी सरकार ने किसानों को बोनस और राहत राशि उपलब्ध कराने की जो स्कीम चलाई थी. उसे क्यो बंद कर दिया. पहले इस बात की जानकारी दी जाए.
कुलस्ते ने कहा कि हमने भी प्रदेश में 15 साल सरकार चलाई है. लेकिन किसानों को परेशान नहीं किया है. आज किसान परेशान है लेकिन कमलनाथ सरकार उनकी परेशानी दूर करने की बजाए. केंद्र पर निशाना साध रही है. फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जनता का काम नहीं किया जाएगा तो सरकार किसी की भी हो जनता सवाल जरूर पूछेगी.
इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मंडला कलेक्टर कार्यालय तक मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन भी किया. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों में आग भी लगाकर भी विरोध जताया. प्रदर्शन में बीजेपी से राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी और स्थानीय विधायक देवी सिंह सैयाम भी मौजूद थे.