मंडला। बीजाडांडी प्रखंड मुख्यालय पर एक डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे जिला आयुष अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एलोपैथिक दवाइयों को जब्त किया है, इस कार्रवाई से क्षेत्र के बाकी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया.
जिला आयुष अधिकारी पीडी गुप्ता ने बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय स्थित वैष्णव क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए एलोपैथिक दवाइयों को जब्त किया है, ऐसा होते देख इलाके के बाकी डॉक्टरों में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपना-अपना क्लीनिक बंदकर भाग खड़े हुए.
मीडिया से बात करते हुए आयुष अधिकारी पीडी गुप्ता ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वैष्णव क्लीनिक का संचालक एलोपैथिक दवाओं से मरीजो का इलाज कर रहा है. उन्हीं शिकायतों के आधार पर आज यहां छापा मारकर एलोपैथिक दवाएं जब्त कर दस्तावेजों की जांच की जा रही है.